सीनियर सिटीजन का अलग होगा काउंटर
गुलाबबाग: पूर्णिया जंकशन पर महिलाओं व सीनियर सिटीजन के लिए अलग से टिकट काउंटर खुलेगा बल्कि यात्रियों की सुविधा के लिए यूरिनल की व्यवस्था भी एक नंबर प्लेटफॉर्म पर शीघ्र करायी जायेगी. यात्री सुविधा व सुरक्षा को लेकर समस्त विभाग पूरी संजीदगी के साथ लगा हुआ है. तत्काल ट्रेन आने से एक घंटा पहले से […]
गुलाबबाग: पूर्णिया जंकशन पर महिलाओं व सीनियर सिटीजन के लिए अलग से टिकट काउंटर खुलेगा बल्कि यात्रियों की सुविधा के लिए यूरिनल की व्यवस्था भी एक नंबर प्लेटफॉर्म पर शीघ्र करायी जायेगी.
यात्री सुविधा व सुरक्षा को लेकर समस्त विभाग पूरी संजीदगी के साथ लगा हुआ है. तत्काल ट्रेन आने से एक घंटा पहले से एक टिकट काउंटर केवल महिलाओं व सीनियर सिटीजन के लिए कार्यरत रहेगा, शीघ्र ही टिकट वेंडिंग मशीन जंकशन पर लगाया जायेगा जो केवल और केवल महिलाओं व सीनियर सिटीजन के लिए होगा. उक्त बातें कटिहार रेल मंडल के डीआरएम उमाशंकर सिंह यादव ने कही.
दरअसल रेल मंत्रलय के निर्देश के आलोक में रेलवे द्वारा रेल यात्री, उपभोक्ता पखवारा के तहत डीआरएम श्री यादव अपने अधिकारियों के साथ कटिहार जोगबनी पैसेंजर ट्रेन 55755 अप से रेल यात्रियों के साथ पूर्णिया पहुंचे थे. इस दौरान श्री यादव ने पूर्णिया जंकशन, वेटिंग रूम, कार्यालय, टिकट काउंटर सहित अन्य व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस मौके पर उनके साथ कटिहार रेल मंडल के वरिष्ठ इंजीनियर एस पी सिंह, परिचालन प्रबंधक, आर के झा, सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर पी आर राय प्रमाणिक, संरक्षा पदाधिकारी प्रवेश कुमार मंडल वाणिज्य प्रबंधक पवन कुमार के साथ आरपीएफ के कामांडेंट मो साकिब भी मौजूद थे. निरीक्षण के बाद श्री यादव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए रेल यात्री, उपभोक्ता पखवारा के संबंध में चर्चा की.
आपका साथ हमारी मेहनत से ही विकास. प्रेस वार्ता में श्री यादव ने कहा कि सरकार एवं रेल मंत्रलय के द्वारा कई योजनाओं के मद में बड़ी राशि आवंटित की गयी है बल्कि यह कार्यक्रम भी रेल यात्री एवं उपभोक्ताओं के सुविधा के लिए चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रेल के विकास में ही देश का विकास है. अलबत्ता हमारी मेहनत और प्रयासों में आपका(यात्रियों) का साथ हो तो विकास को गति मिल जायेगा. निरीक्षण के बाद जब महिला सुरक्षा और सुविधा तथा सीनियर सिटीजन के सवाल पर पत्रकार वार्ता में पत्रकारों ने सवाल पूछा तो थोड़े ङोपते हुए श्री यादव ने फौरन आदेश जारी किया और तत्काल एक घंटे के लिए टिकट खिड़की सीनियर सिटीजन व महिलाओं के लिए रिजर्व करने एवं शीघ्र ही टिकट वेंडिंग मशीन की व्यवस्था करने की बात पर मुहर लगा दी. दरअसल प्रभात खबर ने पेज चार पर पूर्णिया जंकशन पर महिला टिकट खिड़की, पेयजल की व्यवस्था एवं अन्य समस्याओं पर खबर छापा था और प्रेस वार्ता में पत्रकारों ने जोरदार ढंग से उछाला भी.
थोड़ी शिकायतें हैं दूर की जायेगी. कटिहार टू पूर्णिया के सफर पर डीआरएम श्री यादव से यात्रियों संग सफर के संबंध में उन्होंने बताया कि अभियान के तहत रनिंग ट्रेन में यात्रियों से वार्ता में कुछ बिंदुओं पर शिकायतें मिली है जैसे यात्री बोगी में कॉमर्सियल लगेज का होना, सफाई व्यवस्था वगैरह जिसे शीघ्र ही ठीक कर लिया जायेगा हालांकि इसमें यात्रियों का सहयोग भी आवश्यक है.
ट्रेन परिचालन पर हुई चर्चा. इस दौरान रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य राजकुमार यादव, बहादुर यादव, मनोज ठाकुर, रतन गुप्ता सहित कई लोगों ने कटिहार के बदले जोगबनी से इंटरसिटी ट्रेन को चलाने एवं जोगबनी प्रयागराज एक्सप्रेस को पुन: जोगबनी से संचालित करने की मांग की, हालांकि इस पर रेल अधिकारियों ने विभागीय स्तर पर प्रयास की बात कही.