साहब! एक अदद हाइमास्ट, तो जला दीजिये

गुलाबबाग: साहब एक अदद हाइमास्ट लाइट तो जला दिजीये. यह गुहार शहर के आम लोगों से लेकर समाज सेवियों के दिल से निकला दर्द है. हाइ मास्ट लाइट के नाम पर हजारों रुपये वारे न्यारे हो गये, लेकिन विडंबना यह है कि एक भी हाइमास्ट लाइट कभी नहीं जला. निगम ने लाखों खर्च कर दिये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 8:56 AM
गुलाबबाग: साहब एक अदद हाइमास्ट लाइट तो जला दिजीये. यह गुहार शहर के आम लोगों से लेकर समाज सेवियों के दिल से निकला दर्द है. हाइ मास्ट लाइट के नाम पर हजारों रुपये वारे न्यारे हो गये, लेकिन विडंबना यह है कि एक भी हाइमास्ट लाइट कभी नहीं जला.

निगम ने लाखों खर्च कर दिये. वेपर की रिपेयरिंग करायी, पार्षदों के माध्यम से वेपर भी लगवाये, लेकिन चंद दिनों के लिए ही सही हाइमास्ट लाइट को जलाने का प्रयास तक नहीं किया गया. बल्कि 24 घंटे शहर में बिजली का दावा विद्युत विभाग कर रहा है, लेकिन नगर निगम की इच्छा शक्ति का अभाव अंधेरे में रोशनी जलाने की व्यवस्था में बाधक बना हुआ है. लाखों खर्च कर नगर निगम तथा 24 घंटे बिजली की उपलब्धता का दावा कर विद्युत विभाग शहरवासियों को अंधेरों से रू-ब-रू कराने में आमादा है.

गौरतलब है कि शहर के कई सामाजिक संगठनों ने जिला प्रशासन, नगर निगम एवं विद्युत विभाग से निवेदन किया है कि हाइमास्ट जल कर चौराहों को तो रोशन कर दीजिए. हालांकि ऐसा नहीं है कि नगर निगम ने प्रयास नहीं किया. बीते कुछ माह पूर्व नगर आयुक्त ने शहर में लगे हाई मास्ट को सुव्यवस्थित करने, शहर को रोशन करने का दंभ भरा था. बल्कि बंद पड़े हाई मास्ट लाइट को कई स्थानों पर जलाने का प्रयास किया गया.

लेकिन मुकम्मल कार्य के अभाव में टिमटिमाती रोशनी ही इन टावरों से लोगों को नसीब हो पा रही है. हालात यह है कि शहर के मुख्य सड़क चौक चौराहो से लेकर अति संवेदन शील स्थल रेल ओवरब्रिज भी शाम होते ही अंधेरे के आगोश में चला जाता है. दरअसल व्यवसायी महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बबलू चौधरी, यूथ सोसाइटी के अध्यक्ष विजय मांझी, मायुमं के सुमित लोहिया, भरत भगत, सुनील शर्मा, संजय चौधरी, अधिवक्ता सह समाजसेवी लाल बहादुर यादव, पूर्व वार्ड पार्षद नीशा देवी, व्यवसायी सह जदयू नेता दीपक अग्रवाल ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि शहर के हाई मास्ट लाइटों को तुरंत सुव्यवस्थित कर जलाने का प्रयास किया जाये.

Next Article

Exit mobile version