निजी जमीन पर सड़क निर्माण का आरोप, सीओ को आवेदन

धमदाहा. प्रखंड अंतर्गत विशनपुर पंचायत के शंकर चौधरी ने निजी (रैयती) जमीन पर मनरेगा के अंतर्गत अवैध रूप से सड़क निर्माण करने का आरोप लगा कर अंचलाधिकारी को आवेदन दिया है. आवेदन में बताया गया है कि विशनपुर पंचायत के पट्टी विशनपुर मौजा थाना नंबर 176, खाता 222, खेसरा 258 के दक्षिण भाग में सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 8:56 AM
धमदाहा. प्रखंड अंतर्गत विशनपुर पंचायत के शंकर चौधरी ने निजी (रैयती) जमीन पर मनरेगा के अंतर्गत अवैध रूप से सड़क निर्माण करने का आरोप लगा कर अंचलाधिकारी को आवेदन दिया है.

आवेदन में बताया गया है कि विशनपुर पंचायत के पट्टी विशनपुर मौजा थाना नंबर 176, खाता 222, खेसरा 258 के दक्षिण भाग में सड़क है, जिसका खाता संख्या 260, खेसरा 180 है एवं मौजा भवानीचक थाना नंबर 175, खेसरा नंबर 7 व 10, खेसरा नंबर 118 व 119 रकवा 1.59 डिसमिल एवं 2.61 डिसमिल के पश्चिम भाग में खेसरा 120 सड़क है, लेकिन सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा सरकारी सड़क के खेसरे में सड़क निर्माण नहीं किया जा रहा है बल्कि निजी जमीन में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसे लेकर पूर्व में धमदाहा अंचल अमीन के द्वारा नापी करा कर रिपोर्ट दिया गया था तथा इस संबंध में उच्च न्यायालय पटना में सिविल रिट याचिका दायर की गयी थी.

सीडब्लूजेसी नंबर 2755/2014 रिट याचिका के आलोक में जिला पदाधिकारी के ज्ञापांक 636/28 मार्च 2015 उप-विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी को जांच कर अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश निर्गत किया गया था. जिसे लेकर उप-विकास आयुक्त अरुण कुमार, तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश कुमार ने सीओ, सीआइ एवं राजस्व कर्मचारी को जमीन की नापी कर 24 घंटा के अंदर अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया था.

Next Article

Exit mobile version