17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन बनमनखी में 46 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

पैक्स चुनाव को लेकर लगातार कट रहा एनआर

बनमनखी . प्रखंड के 12 पंचायतों में दूसरे चरण के पैक्स चुनाव के लिए बुधवार से नामांकन शुरू हो गया. बीडीओ सरोज कुमार, प्रखंड श्रम पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचित पदाधिकारी पवन कुमार शर्मा, पंचायती राज पदाधिकारी चंदन कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार की निगरानी में नामांकन चल रहा है. बीडीओ सरोज कुमार ने बताया कि 16 नवंबर तक नामांकन, 17 व 18 को स्क्रूटनी, नाम वापसी व चुनाव चिह्न का आवंटन 20 नवंबर, 27 नवंबर को मतदान व 28 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा. नामांकन के पहला दिन बुधवार को पैक्स अध्यक्ष के पद के लिए 10 पुरुष उम्मीदवारों और सदस्य पद के लिए अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के 2 महिला, 4 पुरुष, अति पिछड़ा सदस्य वर्ग में 4 महिला 6 पुरुष, सामान्य सदस्य वर्ग 5 महिला 7 पुरुष प्रत्याशियों ने नामांकन किया. पैक्स चुनाव प्रखंड के 12 पंचायत सहूरिया सुभाय मिलिक, जियनगंज,प्रेमराज मझुआ,रामनगर फरसाही मिलीक, धरहरा, नोलखी,महाराज गंज 1, अभय राम चकला,विशनपुर दत्त ,मधुबन ,रामनगर फरसाही तथा महादेवपुर पंचायत में होगा.

पैक्स चुनाव को ले एनआर कटाने की होड़

भवानीपुर. भवानीपुर प्रखंड के अंतर्गत प्राथमिक कृषि सहयोग समिति का मतदान 1 दिसंबर को प्रखंड क्षेत्र के 11 पंचायत में होगा. चुनाव को संपन्न कराने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. चुनाव लड़ने को लेकर 11 नवंबर से 19 नवंबर तक प्रत्याशी नजीर रसीद काटकर नामांकन की तैयारी में जुटे हुए हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 11 नवंबर को विभिन्न पद के 12 प्रत्याशी एवं 13 नवंबर को 16 प्रत्याशियों ने नजीर रसीद कटाया है. उन्होंने बताया नामांकन 17 ,18 एवं 19 नवंबर निर्धारित है. बुधवार को गोंदवारा पथकैली पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए शव्वीर आलम ,रघुनाथपुर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए सुदीप कुमार सिंह एवं जबे पंचायत के लिए संजय कुमार सहित 28 प्रत्याशियों ने नाजीर रसीद कटाया है.

पूर्णिया पूर्व के 16 पैक्स के लिए तीसरे दिन 19 ने भरा पर्चा

पूर्णिया पूर्व. पहले चरण में पूर्णिया पूर्व प्रखंड के 19 पैक्स के लिए नामांकन के तीसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए कुल 19 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया. बीडीओ अमित आनंद ने बताया कि पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कुल 19 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा भरा. पंचायत रजीगंज मंटू चौधरी, हरदा शंकर मेहता, कविया प्रदीप यादव, रामपुर प्रभात कुमार यादव उर्फ गोकुल यादव, डिमियाछतरजान रुपेश यादव वीरपुर मोहम्मद जाहिद वहीं सदस्य पद के लिए 61 से अधिक सभी पंचायत के सदस्य ने अपना पर्चा भरा.

अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 12 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

कसबा. कसबा प्रखंड के कुल दस पंचायतों में होने वाले पैक्स चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को 12 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल किये. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संझेली पैक्स के लिए सबसे अधिक अध्यक्ष पद के चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बोचगांव में दो, सब्दलपुर से दो, बनैली से दो, मलहरिया से एक, गुरही से एक प्रत्याशी ने नामांकन किया. बीडीओ अरुण कुमार सरदार ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गयी. 14 से 16 नवंबर तक संवीक्षा , 19 नवंबर को नाम वापसी व चुनाव चिह्न आवंटन , 26 नवंबर को मतदान एवं 27 नवंबर को मतगणना होगी.

जलालगढ़ प्रखंड में 78 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

जलालगढ़. जलालगढ़ प्रखंड के सात पंचायत में हो रहे पैक्स चुनाव की नामांकन प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो गयी. अध्यक्ष सहित 78 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया. इसमें अध्यक्ष पद के लिए 13 और सदस्य पद के लिए 65 अभ्यर्थी शामिल हैं. बीडीओ ममता कुमारी ने बताया कि 13 पैक्स अध्यक्ष पद के अभ्यर्थियों ने नामांकन किया. इसमें अध्यक्ष पद के लिए सौंठा से दो, डिमिया से दो, चक से तीन, सरसौनी से दो, दनसार और जलालगढ़ से एक और रामदैली से दो अभ्यर्थी ने नामांकन किया. वहीं सदस्य पद के लिए डिमिया से 10, सरसौनी से 10 और रामदैली से 10, सौंठा से 7, जलालगढ़ से 8, दनसार से 11, चक से 9 अभ्यर्थी ने नामांकन किया. बताया कि 14 से 16 नवंबर तक संवीक्षा, 19 नवंबर को नाम वापसी व चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा. मौके पर प्रशिक्षु आईएएस रोहित कर्दम ने प्रखंड परिसर स्थित नामांकन कक्ष का निरीक्षण किया. बीडीओ ममता कुमारी, सीओ मो सबीहूल हसन, बीसीओ गौतम कुमार, जेएसएस मिथिलेश कुमार, प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नीतू कुमारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप रजक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें