42 दिन बाद भी नहीं हटाये गये सड़क किनारे गिरे पेड़

पूर्णिया: चक्रवाती तूफान के आये 42 दिन गुजर गये. तूफान की वजह से सड़क किनारे लगे सैकड़ों विशाल पेड़ गिर पड़े. नगर निगम के कर्मियों ने मुख्य सड़कों पर गिरे पेड़ों को हटाकर किनारे लगा दिया. परंतु कुछ जगहों पर कई पेड़ सड़क पर अब भी गिरे पड़े हैं. खास कर बरगद के कई पेड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 9:46 AM
पूर्णिया: चक्रवाती तूफान के आये 42 दिन गुजर गये. तूफान की वजह से सड़क किनारे लगे सैकड़ों विशाल पेड़ गिर पड़े. नगर निगम के कर्मियों ने मुख्य सड़कों पर गिरे पेड़ों को हटाकर किनारे लगा दिया. परंतु कुछ जगहों पर कई पेड़ सड़क पर अब भी गिरे पड़े हैं. खास कर बरगद के कई पेड़ अभी भी सड़कों पर मौजूद हैं और तूफान की याद दिला रहे हैं. वन विभाग की उदासीनता के कारण अब तक पेड़ों को काट कर डिपो नहीं लाया जा सका है. ऐसी स्थिति में गिरे पेड़ लोगों के लिए जहां एक ओर आने जाने में समस्या उत्पन्न कर रही है वहीं दुर्घटनाओं को भी न्योता दे रही है.
मधुबनी काली स्थान चौक से बक्सा घाट जाने वाली सड़क के बीचो बीच विशाल बरगद का पेड़ अब तक गिरा पड़ा है. इस ओर से होकर वाहनों का परिचालन पिछले 42 दिन से बंद है. मोटरसाइकिल, रिक्शा एवं ठेला किसी तरह गुजरते हैं. ऐसी स्थिति सदर अस्पताल ओपीडी के सामने गिरे पेड़ की भी कुछ दिन पूर्व तक थी. हाल में जब विभाग की नींद खुली तब पेड़ हटाये गये.

फोर्ड कंपनी चौक, थाना चौक, मझली चौक, डाक बंगला चौक, फारबिसगंज मोड़ के निकट आदि कई जगहों पर तूफान से गिरे विशाल बरगद के पेड़ सड़क किनारे अब भी मौजूद हैं. इन पेड़ों के सड़क के बिल्कुल सटे रहने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. खास कर फोर्ड कंपनी चौक के निकट एक बड़े बरगद का पेड़ बिल्कुल सड़क किनारे है. इसी तरह थाना चौक के निकट एक बरगद का पेड़ जड़ समेत उखड़ कर गिर पड़ा है जिससे सड़क किनारे बड़ा गड्ढा हो गया है. एक ओर जिला प्रशासन इस मामले में जहां उदासीन दिख रहा है वहीं वन विभाग अपनी लाचारी बता कर पल्ला झाड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version