पुलिस की पिटाई से मजदूर लहूलुहान
पूर्णिया: शहर के ट्रैफिक पुलिस ने दबंगई दिखाते हुए ट्रैक्टर पर सवार एक लकड़ी मजदूर की जम कर पिटाई कर उसे लहू-लहान कर दिया. घटना मंगलवार की संध्या आरएन साह चौक की बतायी जाती है. पिटाई से घायल मजदूर मो तनवीर आलम सदर थाना क्षेत्र के पतीलवा का निवासी है. उसने बताया कि सर्वोदय नगर […]
पूर्णिया: शहर के ट्रैफिक पुलिस ने दबंगई दिखाते हुए ट्रैक्टर पर सवार एक लकड़ी मजदूर की जम कर पिटाई कर उसे लहू-लहान कर दिया. घटना मंगलवार की संध्या आरएन साह चौक की बतायी जाती है.
पिटाई से घायल मजदूर मो तनवीर आलम सदर थाना क्षेत्र के पतीलवा का निवासी है. उसने बताया कि सर्वोदय नगर के एक मंदिर की दीवार पर पेड़ गिर गया था, जिसे काट कर ट्रैक्टर पर लोड कर बेलौरी ले जा रहा था. इसी क्रम में पॉलिटेक्निक चौक से आगे मोटरसाइकिल से पीछा करते हुए दो ट्रैफिक पुलिस ने उन लोगों को रोक कर वापस आरएन साह चौक स्थित ट्रैफिक थाना लाया जहां अजय सिंह नाम के ट्रैफिक पुलिस ने दस हजार रुपये की मांग की.
रुपये देने से इनकार किये जाने पर लाठी एवं मुक्के से प्रहार कर उसे लहू-लहान कर दिया. उसने बताया कि पिटाई से वह मूर्छित होकर गिर पड़ा. स्थिति को देख कर पुलिस घबरा गयी और वहां से फरार हो गया. मामले को लेकर यातायात प्रभारी रवीश रंजन ने बताया कि आरोपी पुलिस पर कार्रवाई की जा रही है.