बिहार: अलग-अलग सड़क हादसों में 3 की मौत, 18 घायल

पूर्णिया/मधेपुरा: बिहार के पूर्णिया और मधेपुरा जिलों में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. पूर्णिया जिले के केहाट थाना अंतर्गत आस्था मंदिर के समीप बीती देर रात दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई टक्कर में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2015 7:09 PM

पूर्णिया/मधेपुरा: बिहार के पूर्णिया और मधेपुरा जिलों में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. पूर्णिया जिले के केहाट थाना अंतर्गत आस्था मंदिर के समीप बीती देर रात दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई टक्कर में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये.

पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उमेश सिंह ने रविवार को बताया कि मृतक का नाम नंदकुमार (25) है और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए तथा घायलों को इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया गया है. सरसी थाना के बुढिया गोला गांव के समीप आज सुबह एक जीप के असंतुलित होकर पलट गई जिससे उसपर सवार 12 बाराती घायल हो गए. बनमनखी पुलिस उपाधीक्षक पीके पासवान ने बताया कि सभी घायलों को पूर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि जीप पर सवार ये लोग अररिया जिला के मिर्जापुर गांव एक शादी समारोह में भाग लेकर लौट रहे थे.

वहीं, मधेपुरा जिला में सिद्धेश्वर अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 106 पर एक बस पड़ाव के समीप एक ट्रक के चपेट में आने से एक मां और उनके आठ माह के एक बच्चे की मौत आज घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि उनके पति बुरी तरह घायल हो गए. सिद्धेश्वर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि रवि कुमार अपने बच्चे का इलाज कराकर अपने गांव इशहरी गेहूंमनी लौट रहे थे तभी बस पड़ाव के समीप एक ट्रक द्वारा कुचल देने से उनकी पत्नी विभा देवी (25) एवं आठ माह के बच्चे श्रीयांषु कुमार की मौत घटना स्थल पर हो गई. जबकि हादसे में रवि बुरी तरह घायल हो गए. उन्होंने बताया कि इस हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने घटना स्थल पर शव को रख कर सड़क को जाम कर दिया. मनीष ने बताया कि रवि को इलाज के लिये मधेपुरा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. ट्रक चालक अपने वाहन को छोड़कर फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version