राहत मांगने समाहरणालय पहुंचे पीड़ित

पूर्णिया. तूफान राहत नहीं मिलने से आक्रोशित लोग गुरुवार को अचानक समाहरणालय परिसर पहुंचे और शोर-शराबा किया. जिस समय तूफान पीड़ित डीएम के कार्यालय के समक्ष पहुंचे उस समय एमएलसी चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया चल रही थी. प्रभावित लोगों में महिलाओं की संख्या अधिक थी. वे सभी बनमनखी प्रखंड के मुकुरजान एवं रसदमपुर पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 9:15 AM
पूर्णिया. तूफान राहत नहीं मिलने से आक्रोशित लोग गुरुवार को अचानक समाहरणालय परिसर पहुंचे और शोर-शराबा किया. जिस समय तूफान पीड़ित डीएम के कार्यालय के समक्ष पहुंचे उस समय एमएलसी चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया चल रही थी. प्रभावित लोगों में महिलाओं की संख्या अधिक थी. वे सभी बनमनखी प्रखंड के मुकुरजान एवं रसदमपुर पंचायत से जिला समाहरणालय पहुंचे थे. मुआवजा नहीं मिलने को लेकर ग्रामीणों ने काफी हो-हल्ला मचाया.

कई महिलाओं ने बताया कि उन लोगों को राहत सहायता दी गयी जिनके घर तूफान में नहीं उजड़े जबकि प्रभावित लोगों को नजरअंदाज किया गया. मौके पर सदर एसडीओ ने आक्रोशित लोगों को समझाया कि नामांकन को लेकर निषेधाज्ञा लागू है, वे सभी दूर जाकर रहे और अपने आवेदन दें. काफी समझाने के बाद सभी लोग वहां से हटे और स्थिति सामान्य हुई.

Next Article

Exit mobile version