अंतिम दिन छह प्रत्याशी ने किया नामांकन दाखिल
पूर्णिया. विधान परिषद के स्थानीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन छह प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इस प्रकार विधान परिषद चुनाव में कुल आठ प्रत्याशियों ने परचा भरा है. गुरुवार को नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों में टीकापट्टी के अमरनाथ सिंह (निर्दलीय), ठाकुरगंज के राजेश सिंह (निर्दलीय), पूर्णिया माधोपाड़ा के अख्तर अली […]
पूर्णिया. विधान परिषद के स्थानीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन छह प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इस प्रकार विधान परिषद चुनाव में कुल आठ प्रत्याशियों ने परचा भरा है.
गुरुवार को नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों में टीकापट्टी के अमरनाथ सिंह (निर्दलीय), ठाकुरगंज के राजेश सिंह (निर्दलीय), पूर्णिया माधोपाड़ा के अख्तर अली (निर्दलीय), रजनी चौक के मो अजीमुद्दीन (निर्दलीय), गुलाबबाग के दिलीप जायसवाल(निर्दलीय) व झारखंड मुक्ति मोरचा की मंजू मुमरू शामिल हैं. इससे पूर्व मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी डॉ असद इमाम एवं बुधवार को भाजपा प्रत्याशी डॉ दिलीप जायसवाल ने नामांकन दाखिल किया था. नामांकन की प्रक्रिया 11 जून से 18 जून तक चली.
22 जून तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित है. 7 जुलाई को मतदान एवं 10 जुलाई को मतगणना की जायेगी. नामांकन के लिए एक अभ्यर्थी के साथ पांच लोगों से अधिक प्रवेश की अनुमति नहीं थी. अधिक से अधिक दस प्रस्तावक बनाये गये थे. जिला समाहरणालय स्थित नामांकन स्थल से सौ मीटर की दूरी तक निषेधाज्ञा लागू रही. इस चुनाव में पूर्णिया, अररिया व किशनगंज जिले के कुल 9 हजार 772 मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे. इस चुनाव में विधायक, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, जिला पार्षद, नगर पंचायत एवं नगर निगम के वार्ड पार्षद मतदाता होते हैं.