व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड में 48 घंटे की रिमांड पूरी, चारों अपराधियों को भेजा जेल
चारों अपराधियों को भेजा जेल
भवानीपुर. भवानीपुर बाजार के हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड में रिमांड पर लिए गए चारों आरोपी ब्रजेश कुमार यादव, विकास कुमार, विशाल राय एवं संजय भगत को भवानीपुर पुलिस ने 48 घंटे की रिमांड पूरा होने पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि रिमांड पर लिए गए सभी चारों आरोपियों से स्थानीय पुलिस के साथ साथ वरीय पुलिस अधिकारियों के द्वारा अलग-अलग पूछताछ करने के साथ ही सभी चारों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गयी थी. इस दौरान रिमांड पर लिए गए आरोपियों ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष कई राज खोले हैं. पूछताछ में पुलिस के सामने यह भी बताया कि इस घटना को कुल नौ लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था . इसके बाद पुलिस इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गयी है सिन रिक्रिएट का इंतजार करते रहे मृतक के परिजन रिमांड पर लिए गए आरोपियों को लेकर सिन रिक्रिएट का मृतक के परिजन इंतजार कर रहे थे. मृतक गोपाल यादुका के भाई मधुसूदन यादुका एवं विमल यादुका ने बताया कि रिमांड पर लिए गए आरोपियों को लेकर पुलिस ना तो उनके घर आयी थी और ना ही बाजार में कहीं उन चारों को लाया गया था. धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी एवं भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि रिमांड पर लिए गए सभी चारो आरोपियों से सिर्फ थाने में ही पूछताछ की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है