डूबने से तीन लड़कियों की मौत

मृतकों में पारसमणि गांव के जोगी मंडल की नौ वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी, छोटे लाल मंडल की दस वर्षीय पुत्री पुतुल कुमारी और डोमन मंडल की आठ वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी भवानीपुर:थाना क्षेत्र के सुपौली पंचायत के पारसमणि गांव के तीन लड़कियों की पोखर में डूबने से मौत हो गयी.तीनों लड़कियां अलग-अलग परिवार से थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2013 2:49 AM

मृतकों में पारसमणि गांव के जोगी मंडल की नौ वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी, छोटे लाल मंडल की दस वर्षीय पुत्री पुतुल कुमारी और डोमन मंडल की आठ वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी

भवानीपुर:

थाना क्षेत्र के सुपौली पंचायत के पारसमणि गांव के तीन लड़कियों की पोखर में डूबने से मौत हो गयी.

तीनों लड़कियां अलग-अलग परिवार से थी. मृतक लड़कियों में पारसमणि गांव के जोगी मंडल की नौ वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी, छोटे लाल मंडल की दस वर्षीय पुत्री पुतुल कुमारी और डोमन मंडल की आठ वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी है. तीनों लड़की पारसमणि प्राथमिक विद्यालय के वर्ग तीन की छात्र थी. घटना बुधवार देर शाम की बतायी जाती है. घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया.

थानाध्यक्ष ने ली जानकारी

गुरुवार की सुबह भवानीपुर थाना के अवर निरीक्षक अशोक कुमार सिंह सदल-बल पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. इस घटना से पीड़ित परिवारों के साथ-साथ पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. घटना के संबंध मे बताया जाता है कि तीनों लड़की बुधवार की शाम घर से आधा किलोमीटर दूर खेत से मिट्टी लाने जा रही थी. खेत के पास ही पोखर था. खेत और पोखर का जलस्तर एक समान होने और पोखर में कोई मेढ़ नहीं होने के कारण तीनों लड़की का पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चली गयी.

हल्ला होने पर दर्जनों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. लगभग तीन घंटे के मशक्कत के बाद ग्रामीणों द्वारा तीनों का शव पानी से बाहर निकाला गया. शव बाहर निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों की चीत्कार सुन ग्रामीणों की आंखें स्वत: नम हो गयी. ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. ग्रामीणों में इस बात को लेकर नाराजगी थी कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी कोई जनप्रतिनिधि या अधिकारी पीड़ित परिवार को सांत्वना देने नहीं पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version