Advertisement
पूर्णिया : व्यवसायी के घर साढ़े चार लाख की डकैती
पूर्णिया: भट्ठा बाजार स्थित एक व्यवसायी के घर शनिवार की रात अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. पांच की संख्या में पहुंचे नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने ढाई लाख नगदी व जेवरात सहित साढ़े चार लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. पीड़ित व्यवसायी राहुल भट्ठा बाजार के न्यू साधुवानी इलेक्ट्रिकल के प्रोपराइटर हैं. वे […]
पूर्णिया: भट्ठा बाजार स्थित एक व्यवसायी के घर शनिवार की रात अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. पांच की संख्या में पहुंचे नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने ढाई लाख नगदी व जेवरात सहित साढ़े चार लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. पीड़ित व्यवसायी राहुल भट्ठा बाजार के न्यू साधुवानी इलेक्ट्रिकल के प्रोपराइटर हैं.
वे दुकान के पीछे स्थित आवास में सपरिवार रहते हैं. रविवार की सुबह एसपी निशांत कुमार तिवारी ने घटना स्थल का मुआयना किया और पीड़ित परिवार से पूछताछ की. मामले में चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
गृहस्वामी की हुई जम कर पिटाई
गृहस्वामी के अनुसार शनिवार की रात लगभग एक बजे पांच अपराधी चेहरे पर रूमाल लगा कर घर के पीछे से अंदर घुस आया. अपराधियों ने जबरन घर का दरवाजा खुलवाया उस समय राहुल सोये हुए थे लेकिन उनकी पत्नी जगी हुई थी. हथियार से लैस अपराधियों ने कमरे के अंदर आकर व्यवसायी के सर पर रड से प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया. साथ ही उसकी पत्नी की भी पिटाई की गयी. पिटाई से सहमे पति पत्नी ने गोदरेज का आलमारी खोलकर लगभग ढाई लाख नगद रुपये एवं दो लाख के जेवर अपराधियों को सौंप दिया. राहुल की तब तक पिटाई होती रही जब तक वह बेहोश नहीं हो गया.
संदेह के दायरे में राजमिस्त्री व मजदूर
दरअसल राहुल के घर के पिछले भाग में निर्माण कार्य चल रहा है. शनिवार को भी निर्माण कार्य में तीन मजदूर व एक राजमिस्त्री जुटा हुआ रहा. निर्माण के दौरान टूटे हुए ईंट और पत्थर कुछ इस तरह जमा हो गया था कि पिछले हिस्से का दरवाजा अवरुद्ध हो गया. इस वजह से चाह कर भी राहुल देर रात पिछले दरवाजे को बंद नहीं कर सका. कयास लगाये जा रहे हैं कि रणनीति के तहत मजदूरों ने ईंट और पत्थर को इस तरह छोड़ दिया ताकि गेट बंद नहीं हो सके. चूंकि कई दिनों से निर्माण कार्य जारी था इसलिए मजदूर घर की गतिविधि से अच्छी तरह वाकिफ थे. उन्हें बखूबी पता था कि दिन भर की बिक्री के बाद पैसे कहां रखे जाते हैं. ऐसे में संभावना यही है कि निर्माण कार्य से जुड़े मजदूरों ने ही डाका कांड को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसपी निशांत कुमार तिवारी, सहायक खजांची थाना पुलिस एवं पुलिस निरीक्षक रामेश्वर सदल बल पहुंचे. एसपी ने घटना स्थल का मुआयना किया और राहुल, उसकी पत्नी एवं मां से अलग-अलग पूछताछ की. व्यवसायी के बयान पर थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement