24 घंटे के अंदर डकैती कांड का उद्भेदन
पूर्णिया: भट्ठा बाजार स्थित व्यवसायी राहुल चंद्र के घर रविवार की रात हुई डकैती मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली. 24 घंटे में न केवल घटना का उद्भेदन कर लिया गया बल्कि मामले में संलिप्त छह अपराधियों की भी गिरफ्तारी कर ली गयी. वहीं लूटी गयी राशि व जेवरात भी बरामद कर लिये गये […]
पूर्णिया: भट्ठा बाजार स्थित व्यवसायी राहुल चंद्र के घर रविवार की रात हुई डकैती मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली. 24 घंटे में न केवल घटना का उद्भेदन कर लिया गया बल्कि मामले में संलिप्त छह अपराधियों की भी गिरफ्तारी कर ली गयी. वहीं लूटी गयी राशि व जेवरात भी बरामद कर लिये गये हैं. भट्ठा बाजार के मध्य में घटी यह डकैती की घटना पुलिस के लिए चुनौती थी.
एसपी कर रहे थे मॉनीटरिंग : एसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि वे स्वयं इस कांड के अनुसंधान की मॉनीटरिंग कर रहे थे. घटना में संलिप्त जिन छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें मरंगा थाना क्षेत्र के शक्तिनगर का आनंद कुमार चौधरी, नेवालाल चौक का राजेश कुमार उर्फ पानी मंडल, सहायक खजांची थाना क्षेत्र के विवेकानंद कॉलोनी का बिट्टू कर्मकार उर्फ संजय कर्मकार, सुदीन चौक माघी कॉलोनी का मनोज कुमार राय उर्फ मुन्ना राय, सुदीन चौक का मिथुन कुमार शर्मा व छठ पोखर का छोटू पासवान शामिल है. बताया कि पुलिस को यह सफलता वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये हासिल हुई है.
दुकान का कर्मी बिट्टू था घटना का लाइनर : एसपी ने बताया कि घटनाक्रम से यह जाहिर हो रहा था कि घर में रुपये आने की जानकारी किसी को थी. इस तरह की जानकारी अमूमन घर या दुकान में काम करने वाले कर्मी को ही हो सकती थी. इस आधार पर दुकान के कर्मी बिट्टु कर्मकार एवं मुन्ना राय और गृह निर्माण में शामिल मजदूर व मिस्त्री पर नजर केंद्रित किया गया. दुकान के कर्मी बिट्टू को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की गयी और उसी के निशानदेही पर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए बंगाल सहित भागलपुर, कटिहार व दुमका में गठित टीम द्वारा छापेमारी की गयी. इसी दौरान तीन अभियुक्त राजेश कुमार उर्फ पानी मंडल, मिथुन शर्मा व छोटू पासवान को फरार होने के दौरान गिरफ्तार किया गया. इसके बयान के आधार पर आनंद कुमार चौधरी व मनोज कुमार राय उर्फ मुन्ना राय को गिरफ्तार किया गया और इन लोगों से लूटे गये रुपये व जेवरात बरामद किये गये. उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के पास से सात मोबाइल भी बरामद किया गया है.
टीम के सदस्य होंगे पुरस्कृत : एसपी श्री तिवारी ने बताया कि डाका कांड के उद्भेदन के लिए सदर एसडीपीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. टीम में सदर अंचल(अ) के पुलिस निरीक्षक रामेश्वर, सहायक खजांची थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, मधुबनी टीओपी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, मरंगा थानाध्यक्ष ललन पासवान, सहायक खजांची थाना के अनि पंकज कुमार, मो गुलाम शहबाज आलम, श्याम कुमार मेहता, शिवशंकर कुमार के अलावा सर्विलांस शाखा के अनि आदित्य कुमार एवं सरोज कुमार शामिल थे. उन्होंने बताया कि कांड के उद्भेदन में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी पुरस्कृत किये जायेंगे.