सीसीटीवी कैमरे से की जायेगी निगरानी

पूर्णिया: दशहरा पूजा में सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे की नजर असामाजिक तत्वों पर रहेगी, ताकि किसी भी तरह की हरकत होने पर ऐसे तत्व आसानी से कैमरे की नजर में आ सकें. सदर एसडीओ राजकुमार ने सोमवार को दुर्गापूजा और बकरीद में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सदर अनुमंडल क्षेत्र के सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2013 11:33 PM

पूर्णिया: दशहरा पूजा में सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे की नजर असामाजिक तत्वों पर रहेगी, ताकि किसी भी तरह की हरकत होने पर ऐसे तत्व आसानी से कैमरे की नजर में आ सकें. सदर एसडीओ राजकुमार ने सोमवार को दुर्गापूजा और बकरीद में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सदर अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों की बैठक में उक्त बातें कही.

एसडीओ श्री कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में बिना लाइसेंस के मूर्ति का विसजर्न नहीं होना चाहिए. मूर्ति विसजर्न के लिए दुर्गा पूजा समिति को लाइसेंस लेना जरूरी है. मूर्ति विसजर्न हर-हाल में 14 अक्तूबर तक कर देना है. पूजा के दौरान शांति-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जहां सभी पूजा पंडालों के आस-पास पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है वहीं मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये हैं. उन्होंने बताया कि अब तक तीन सौ लोगों से निरोधात्मक कार्रवाई के तहत बाउंड भरवाने का काम किया जा रहा है. सभी थानाध्यक्षों को संवेदनशील जगहों को चिह्न्ति कर वहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती का निर्देश दिया

गया है.

बैठक में सदर एसडीओ के अलावा सदर डीएसपी मनोज कुमार, वरीय उपसमाहर्ता मनोज कुमार रजक, सुरेंद्र प्रसाद, इंस्पेक्टर शिवध्वजा राम, सदर अंचल बी के इंस्पेक्टर रूपेश कुमार वर्मा, केहाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, मधुबनी टीओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल, मरंगा थानाध्यक्ष राजीव कुमार, सहायक खजांची थानाध्यक्ष अनोज कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष केशव कुमार मजूमदार, केनगर थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह, श्रीनगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, कसबा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version