हथियार का भय दिखा एमआर से 50 हजार नकद, चेन व मोबाइल की लूट
पीड़ित एमआर खोखा गांव का दीपक कुमार साह है
प्रतिनिधि, श्रीनगर. पूर्णिया-श्रीनगर मार्ग स्थित तारानगर पुल के निकट शुक्रवार को दवा कंपनी के एक एमआर से हथियार के बल पर अपराधियों ने पचास हजार नगद, सोने की एक चेन और एक मोबाइल लूट लिया. पीड़ित एमआर खोखा गांव निवासी दीपक कुमार साह ने घटना की तत्काल जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस सदल बल घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की. पीड़ित केआवेदन के आधार पर पुलिस घटना से संबंधित मामले की छानबीन में जुट गयी. पीड़ित दीपक कुमार साह ने बताया कि वह अपनी बाइक से पूर्णिया से शाम के लगभग पांच बजे अपने घर खोखा गांव जा रहे थे. आंखा अस्पताल के आगे पुलिया के निकट पहुंचे थे कि पीछे से पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधी निकट पहुंचे और हथियार का भय दिखाकर उन्हें रोक लिया. हथियार के बल पर उनका बैग,सोने की चेन एवं मोबाइल ले लिया.बैग में 50 हजार रुपये और एटीएम कार्ड था.इसके बाद अपराधी गैस गोदाम से पहले पश्चिम दिशा में नहर की ओर तेजी से भाग गये. एमआर ने बताया कि उसने पूर्णिया में सुबह पचास हजार रुपये की निकासी की थी और बैग में रखा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है