17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री बीमा भारती से मांगी गयी 10 लाख की रंगदारी

पूर्णिया/भवानीपुर: राज्य की अत्यंत पिछड़ा कल्याण मंत्री सह रूपौली विधायक बीमा भारती से सोमवार को उनके सरकारी मोबाइल पर फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी. फोन करने वाले शख्स ने 10 दिनों के अंदर सेंट्रल बैंक के खाता में राशि जमा करने का निर्देश दिया. ऐसा नहीं किये जाने पर अंजाम भुगतने […]

पूर्णिया/भवानीपुर: राज्य की अत्यंत पिछड़ा कल्याण मंत्री सह रूपौली विधायक बीमा भारती से सोमवार को उनके सरकारी मोबाइल पर फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी. फोन करने वाले शख्स ने 10 दिनों के अंदर सेंट्रल बैंक के खाता में राशि जमा करने का निर्देश दिया. ऐसा नहीं किये जाने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी. इसके बाद मंत्री के निजी सचिव महावीर मंडल ने भवानीपुर थाना में घटना के बाबत लिखित आवेदन दिया है. पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.
पीए ने दर्ज कराया मुकदमा
घटना के तत्काल बाद पीए महावीर मंडल ने भवानीपुर थाना पहुंच कर घटना के बाबत एक लिखित आवेदन दिया.इससे पूर्व मंत्री द्वारा घटना की सूचना जिले के वरीय अधिकारियों को दी गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्काल अनुसंधान आरंभ कर दिया है. अब तक कि मिली जानकारी के अनुसार बैंक खाता मधेपुरा जिला के आलमनगर स्थित सीबीआइ शाखा का है. वहीं उक्त नंबर जिससे धमकी आयी है फिलहाल स्वीच ऑफ है.
01:53 बजे मोबाइल पर आया कॉल
मंत्री बीमा भारती क्षेत्रीय दौरे पर हैं. सोमवार को वे अपने गांव थाना क्षेत्र के भिट्टा गांव में मौजूद थीं. इसी दौरान 01:53 बजे मंत्री के सरकारी मोबाइल नंबर 9431800563 पर मोबाइल नंबर 7258865614 से एक कॉल आया. कॉल करनेवाले ने सेंट्रल बैंक एकाउंट नंबर 3160610546 पर 10 लाख रुपये 10 दिनों के अंदर जमा करने को कहा. ऐसा नहीं करने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा गया.
मंत्री से फोन पर रंगदारी मांगी गयी है. वे फिलहाल बाहर हैं और मामले की सूचना जिले के वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है. अवधेश मंडल
मंत्री बीमा भारती के पति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें