हुंकार रैली को लेकर बैठक
जलालगढ़. हुंकार उठा बिहार, विश्वासघात को धिक्कार. 27 अक्तूबर को प्रस्तावित भाजपा की हुंकार रैली को लेकर भाजपा मंडल व पंचायत कार्यसमिति की बैठक जलालगढ़ में की गयी. पटना के गांधी मैदान में 27 अक्तूबर को भाजपा पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी भाग लेंगे. स्थानीय ठाकुरबाड़ी धर्मशाला में पूर्व विधायक प्रदीप दास ने यह […]
जलालगढ़. हुंकार उठा बिहार, विश्वासघात को धिक्कार. 27 अक्तूबर को प्रस्तावित भाजपा की हुंकार रैली को लेकर भाजपा मंडल व पंचायत कार्यसमिति की बैठक जलालगढ़ में की गयी. पटना के गांधी मैदान में 27 अक्तूबर को भाजपा पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी भाग लेंगे. स्थानीय ठाकुरबाड़ी धर्मशाला में पूर्व विधायक प्रदीप दास ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पटना के गांधी मैदान में यह अब तक की सबसे ऐतिहासिक रैली होगी. पूर्व विधायक ने कहा कि इस रैली से बिहार भाजपा 2014 लोकसभा चुनाव की तैयारी के साथ-साथ जदयू द्वारा विश्वासघात पर भाजपा का गहरा प्रहार होगा. हुंकार रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ता को तैयारी में लगने की बात पूर्व विधायक ने कहा. उन्होंने कहा कि प्रचार प्रसार के साथ रैली को लेकर पदाधिकारी भी नियुक्त होगी. बैठक में भाजपा जलालगढ़ मंडल के प्रभारी बी पी पटौदिया ने कहा कि प्रत्येक बूथ से 10 कार्यकर्ता रैली में भाग लेंगे. रैली में जाने वाला सभी कार्यकर्ता पार्टी के अनुशासन का पालन करेंगे. श्री पटौदिया ने कहा कि हुंकार रैली में प्रत्येक पंचायत से दस महिला कार्यकर्ता भी भाग लेगी. जिसकी जवाबदेही मंडल अध्यक्ष पर होगी. बैठक में रैली में जाने संबंधी विषयों, बूथ एवं पंचायत प्रभारी आदि पर चर्चाएं की गयी. बैठक की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र विश्वास ने किया. बैठक में मुख्य रूप से डॉ प्रमोद दुबे, गौरी शंकर पांडेय, सदानंद झा, भाजयुमो जिला मंत्री कुंदन कुणाल, धनंजय दुबे, कमल मोदी, डॉ महेंद्र सिंह, राजेश महलदार, मनोरंजन सिंह, तीर्थानंद साह, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.