कलम बंद हड़ताल पर रहे अधिवक्ता, काम ठप

पूर्णिया कोर्ट. बुधवार को अधिवक्ता संघ के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने कलम बंद हड़ताल रखी. इस वजह से न्यायालय में काम-काज पूरी तरह ठप रहा. हालांकि न्यायालय परिसर में न्यायिक पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे. लेकिन अधिवक्ताओं के हड़ताल पर रहने की वजह से मुवक्किलों का कामकाज बाधित रहा और दूर-दराज से आये हुए लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 1:23 AM

पूर्णिया कोर्ट. बुधवार को अधिवक्ता संघ के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने कलम बंद हड़ताल रखी. इस वजह से न्यायालय में काम-काज पूरी तरह ठप रहा. हालांकि न्यायालय परिसर में न्यायिक पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे. लेकिन अधिवक्ताओं के हड़ताल पर रहने की वजह से मुवक्किलों का कामकाज बाधित रहा और दूर-दराज से आये हुए लोगों को निराश वापस लौटना पड़ा.

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विभाकर सिंह ने बताया कि निमAवर्ती न्यायालयों में निगरानी(विजिलेंस) के प्रवेश करने पर रोक के विरुद्ध अधिवक्ताओं ने एकदिवसीय कलम बंद हड़ताल रखा है. कहा कि यह कलम बंद हड़ताल बिहार राज्य बार कौंसिल पटना के निर्देश के आलोक में रखा गया है. उन्होंने कहा कि राज्य बार कौंसिल के निर्देश पर पूरे सूबे के न्यायालय में अधिवक्ताओं ने कामकाज ठप रखा है. अध्यक्ष ने कहा कि वकीलों का कलम बंद हड़ताल सामाजिक तथा जनहित से जुड़ा हुआ है.

क्योंकि विजिलेंस के प्रवेश से अधीनस्थ न्यायालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सकेगा. जिससे न्याय सबों के लिए सुलभ हो सकेगा. गौरतलब है कि बुधवार को वकील के काम नहीं करने से सारा सिविल कोर्ट में वीरानी छायी रही.

Next Article

Exit mobile version