30 को फेयर प्राइस डीलरों का धरना

पूर्णिया. फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक गुरुवार को जिलाध्यक्ष अनिल सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 30 जुलाई को 11 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदेश महामंत्री श्रीकांत के आह्वान पर जिलाधिकारी के समक्ष आयोजित होने वाले धरना कार्यक्रम की सफलता पर विमर्श किया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि 30 जुलाई को एसोसिएशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 8:25 AM

पूर्णिया. फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक गुरुवार को जिलाध्यक्ष अनिल सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 30 जुलाई को 11 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदेश महामंत्री श्रीकांत के आह्वान पर जिलाधिकारी के समक्ष आयोजित होने वाले धरना कार्यक्रम की सफलता पर विमर्श किया गया.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि 30 जुलाई को एसोसिएशन के बैनर तले जिला मुख्यालय स्थित थाना चौक से समाहरणालय तक मौन जुलूस निकाला जायेगा. इसके बाद समाहरणालय पर मांगों के समर्थन में धरना आयोजित कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा. उन्होंने सभी जनवितरण विक्रेताओं से कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया.

मौके पर एसोसिएशन के सचिव रवींद्र प्रसाद, दिनेश सिंह, गोपाल साह, नरेंद्र सिंह, जीवन मिश्र, सपन पाल, देव नारायण, अमरेंद्र कुमार यादव, कैलाश गुप्ता, कमलदेव पौद्दार, मो शमीम, मो अब्बास, मनोज कुमार केशरी, मो रकीब, मो कुद्दूस, बिंदेश्वरी यादव, गिरीश गुप्ता, दीनानाथ केशरी, रवींद्र नाथ दास, भावना नंद मिश्र, राम प्रवेश दास, राय बहादुर साह, उपेंद्र सिंह, शंकर चंद्र लाल, महताब आलम, शंकर साह, संगीता सिंह, विनिता शर्मा, रंजना केशरी, सोना देवी, हरि नारायण राम, कमलेश्वरी चौरसिया, जवाहर केशरी, जवाहर लाल साह, विजय जायसवाल, वीरेंद्र कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version