रवि शेखर हत्याकांड रंजीत पाठक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पूर्णिया:14 अगस्त की रात रामबाग कबीर मठ निवासी जमीन खरीद-बिक्री कारोबारी मोहन झा के पुत्र रवि शेखर उर्फ बौआ झा की हत्या मामले में मंगलवार को पुलिस को अहम सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने बेगूसराय के फुलवरिया निवासी रंजीत पाठक को इस मामले में गिरफ्तार किया है. रंजीत से पुलिस की पूछताछ जारी है […]
पूर्णिया:14 अगस्त की रात रामबाग कबीर मठ निवासी जमीन खरीद-बिक्री कारोबारी मोहन झा के पुत्र रवि शेखर उर्फ बौआ झा की हत्या मामले में मंगलवार को पुलिस को अहम सफलता हासिल हुई है.
पुलिस ने बेगूसराय के फुलवरिया निवासी रंजीत पाठक को इस मामले में गिरफ्तार किया है. रंजीत से पुलिस की पूछताछ जारी है और इस मामले में बड़े खुलासे होने की संभावना जतायी जा रही है. हालांकि पुलिस भूमि विवाद के अलावा अन्य कई कारणों पर भी अनुसंधान कर रही है.
.. पाठक ने मुङो मरवा दिया
अब तक के पुलिस अनुसंधान में स्पष्ट हुआ है कि जमीन विवाद में ही रवि शेखर की हत्या हुई है. प्रभात खबर ने हत्या के बाद ही इस बात का खुलासा किया था कि कसबा रोड में स्थित चार करोड़ की जमीन को लेकर बेगूसराय के एक जमीन कारोबारी से रवि शेखर की अदावत चल रही थी.
यह खुलासा पूरी तरह से सच निकला और बेगूसराय का वह शख्स रंजीत पाठक पुलिस के हत्थे चढ़ गया. दरअसल सोमवार को पुलिस के समक्ष दिये गये बयान में मृतक की पत्नी काजल ने स्पष्ट रूप से कहा कि रवि शेखर ने मरने से पहले कहा था कि ‘.. पठकवा हमको मरवा दिया’. गौरतलब है कि रंजीत पाठक का रवि शेखर के घर आना-जाना था और वह रवि शेखर के दिनचर्या से लेकर घर की अवस्थिति से भलीभांति परिचित था.
कई सफेदपोश होंगे बेनकाब : रंजीत पाठक से पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग हासिल हुए हैं. शीघ्र ही उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी पुलिस द्वारा की जा रही है. जानकारी अनुसार हत्या सुपारी द्वारा करायी गयी है. लेकिन इस षडयंत्र में रंजीत समेत तीन अन्य लोगों के शामिल होने की चर्चा जोरों पर है. इनमें से वे लोग शामिल हैं जो सफेदपोश हैं और जमीन के कारोबार से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं. उम्मीद जतायी जा रही है कि शीघ्र ही सफेदपोश बेनकाब होंगे.