तरौनी में मारपीट में दो महिला जख्मी, रेफर
धमदाहा:प्रखंड क्षेत्र के तरौनी में मंगलवार को दो पड़ोसियों में मारपीट में दो लोग घायल हो गये. घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल में भरती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी अनुसार तरौनी निवासी गणोश साह की पत्नी पिंकी देवी पति के दोस्त विजेंद्र पासवान […]
धमदाहा:प्रखंड क्षेत्र के तरौनी में मंगलवार को दो पड़ोसियों में मारपीट में दो लोग घायल हो गये. घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल में भरती कराया गया,
जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी अनुसार तरौनी निवासी गणोश साह की पत्नी पिंकी देवी पति के दोस्त विजेंद्र पासवान के साथ अपने पुत्र छोटू कुमार(14) का निजी विद्यालय में नामांकन कराने बनमनखी जा रही थी.
इसी क्रम में उनकी पड़ोसी से अनबन हो गयी. पड़ोस के रामचंद्र साह, अनिल साह, सुभाष साह, सीता देवी, पिंटू साह, रिंकू साह एवं संतोष साह ने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी. शोर मचाने पर महिला की पुत्री रूपम कुमारी (15) घर से बाहर आयी तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. सूचना मिलने पर पहुंची धमदाहा पुलिस पहुंच कर बयान दर्ज कर लिया है.
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला का बयान दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है. फिलहाल रिंकू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि पिंकी के पति एक हत्या मामले में फिलहाल जेल में बंद है.