भाकपा माले ने किया शक्ति प्रदर्शन

धमदाहा:भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष जिला महासचिव पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में शक्ति प्रदर्शन किया गया. मौके पर श्री सिंह ने आपदा राहत वितरण के लाभुकों की सूची पार्टी को उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि फसल क्षति का मुआवजा केवल उचित किसानों को ही मिलना चाहिए, जिन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2015 3:50 AM

धमदाहा:भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष जिला महासचिव पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में शक्ति प्रदर्शन किया गया.

मौके पर श्री सिंह ने आपदा राहत वितरण के लाभुकों की सूची पार्टी को उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि फसल क्षति का मुआवजा केवल उचित किसानों को ही मिलना चाहिए, जिन्होंने फसल लगायी. वर्षा की कमी से किसान बेहाल हैं. लिहाजा क्षेत्र को सूखा घोषित कर किसानों को डीजल अनुदान दिया जाना चाहिए. उ

न्होंने किसानों के फसल की सुरक्षा पुलिस गश्ती, चौकीदार-दफादार की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की. प्रशासन पर आपदा राहत की राशि कद्दावर नेताओं को भुगतान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सिकमी जमीन का फॉर्म जमा कराने के बावजूद गरीबों को उनके हक से वंचित रखा जा रहा है.

जनवितरण प्रणाली में भी धांधली का आरोप लगाया. जनवितरण में डीलरों पर मनमानी का आरोप लगाया. उन्होंने जनवितरण प्रणाली में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराने तथा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. मौके पर सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version