अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग कुल्लाखास की महिलाओं ने निकाला विरोध मार्च

बनमनखी : कुल्लाखास पंचायत के वार्ड 03 एवं 04 के सैकड़ों महिलाओं ने मजदूर क्रांति संघ के नेता बमबम साह के नेतृत्व में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की. मौके पर महिलाओं ने अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध जुलूस निकाला तथा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला को मांग पत्र सौंपा. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2015 3:49 AM

बनमनखी : कुल्लाखास पंचायत के वार्ड 03 एवं 04 के सैकड़ों महिलाओं ने मजदूर क्रांति संघ के नेता बमबम साह के नेतृत्व में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की. मौके पर महिलाओं ने अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध जुलूस निकाला तथा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला को मांग पत्र सौंपा.

इसके बाद थानाध्यक्ष ने गांव पहुंच कर सभी महिलाओं को आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया. कहा कि ग्रामीणों का सहयोग मिला तो चोरी-छिपे शराब बेचने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है. थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद महिलाओं ने प्रदर्शन बंद किया. सरपंच रामचंद्र महतो की अध्यक्षता में हुए प्रदर्शन में अनिता देवी,सुमित्र देवी,ललिता देवी,शांति देवी,पारो देवी,चंदन महतो, सुजीत महतो, मुन्ना कुमार, शिवराम महतो, राजन महतो,श्याम साह, अनिल महतो ने हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version