सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, जाम

बनमनखी(पूर्णिया) : थाना क्षेत्र के मोहनिया चकला पंचायत अंतर्गत सहरसा-पूर्णिया एनएच 107 पर मोहनिया परबत्ता मोड़ के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जहानाबाद जिला के निजामुद्दीन काकोड़ निवासी श्रवण कुमार के पुत्र वीरेंद्र मोहन के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2015 3:51 AM

बनमनखी(पूर्णिया) : थाना क्षेत्र के मोहनिया चकला पंचायत अंतर्गत सहरसा-पूर्णिया एनएच 107 पर मोहनिया परबत्ता मोड़ के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी.

मृतक की पहचान जहानाबाद जिला के निजामुद्दीन काकोड़ निवासी श्रवण कुमार के पुत्र वीरेंद्र मोहन के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र मधेपुरा से बाइक लेकर पूर्णिया की ओर जा रहा था. इसी क्रम में अज्ञात भारी वाहन की चपेट में आ गया. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कुछ समय के लिए एनएच जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया. वहीं पुलिस द्वारा जाम को भी समाप्त कराया गया.

Next Article

Exit mobile version