बारिश बनी आफत, मुश्किल में जिंदगी
जिले में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण शहर की सड़कों पर बाढ़ सी स्थिति उत्पन्न हो गयी. नतीजतन, लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया. लोगों के घरों में पानी भरने से मुसीबत और बढ़ गयी. मूलसधार बारिश […]
जिले में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण शहर की सड़कों पर बाढ़ सी स्थिति उत्पन्न हो गयी.
नतीजतन, लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया. लोगों के घरों में पानी भरने से मुसीबत और बढ़ गयी. मूलसधार बारिश के बाद प्रताप नगर में जलजमाव की वजह से स्कूली वैन फंस गयी. यही नहीं एनएच-107 सहित पंचवटी चौक, हटियागाछी रोड, बनगांव चौक व रहमान चौक पूरी तरह से जलमगA हो गया.
इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, इस बारिश से फसलों को लाभ पहुंचने के कारण किसानों के चहरे पर खुशी की लहर है.
प्रतिनिधि, सहरसा नगर
मंगलवार से लगातार हो रही बारिश ने जिला सहित शहरी क्षेत्र की हालत बदतर कर दी है. जलजमाव की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. गुरुवार आधी रात से शुरू बारिश ने शुक्रवार सुबह शहर की सड़कों को जलमगA कर दिया.
पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण देखते ही देखते बारिश का पानी बाढ़ की रफ्तार से लोगों के घरों में प्रवेश करने लगा. वार्ड नंबर 25, 22, 20, 19, 26 स्थित मोहल्ला जलमग्न हो गया. सड़कों पर खड़े लोगों के वाहन पानी में तैरने लगे. दो दिनों से हो रही बारिश का आलम यह है कि लोग मोहल्ले में भी एक जगह से दूसरे जगह जाने में असहज महसूस कर रहे हैं. दूसरी तरफ नगर परिषद आम लोगों की सुविधा को धता बता मौन है. पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से लोगों में निगम के प्रति रोष है.