बिहार : पूर्णिया में भीड़ ने एक डकैत को पीट-पीटकर मार डाला
पूर्णिया : जिले के रुपौली के बसंतपुर महादलित टोला में आक्रोशित भीड़ ने बुधवार की रात एक डकैत की पीट-पीटकर हत्या कर दी. डकैती करने पहुंचे आरोपी ने वारदात के क्रम में दो भाइयों को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भीड़ ने आरोपी को पकड़ लिया और […]
पूर्णिया : जिले के रुपौली के बसंतपुर महादलित टोला में आक्रोशित भीड़ ने बुधवार की रात एक डकैत की पीट-पीटकर हत्या कर दी. डकैती करने पहुंचे आरोपी ने वारदात के क्रम में दो भाइयों को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भीड़ ने आरोपी को पकड़ लिया और उसे पीट-पीटकर मार डाला.
मिली जानकारी के अनुसार, संतपुर महादलित टोला में देर रात दर्जनों की संख्या में डकैत पहुंचे. उन्होंने गांव को घेरकर डकैती की वारदात को अंजाम देना आरंभ किया. इसका विरोध करने पर डकैतों ने दो भाइयों को गोली मारकर घायल कर दिया. इसके बाद ग्रामीण एवं डकैतों के बीच भिड़त हो गयी. इस दौरान उनमें से एक डकैत को आक्रोशित भीड़ ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. बाद में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे ले लिया और मामले की छानबीन में जुट गयी. वहीं, डकैतों की गोली से घायल दोनों भाइयों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है.