पुलिस ने चालक-खलासी को किया गिरफ्तार, दोनों उत्तर प्रदेश का रहनेवाला कंटेनर के अंदर जूट की बोरियों से छुपाकर रखा गया था शराब के कार्टन पूर्णिया. पुलिस की टीम ने एक कंटेनर से अलग-अलग ब्रांड के कुल 5418 लीटर विदेशी शराब बरामद कर चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया. बरामद शराब की कीमत करीब 60 लाख रुपये आंकी गयी है. गिरफ्तार चालक उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के कठोर का इमरान व खलासी वसीम है. सोमवार को एसपी कार्तिकेय शर्मा ने मरंगा थाना में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एक ट्रक कंटेनर में रखा विदेशी शराब के कार्टन को जूट की बोरियों से ढक कर छुपाया गया था. उन्होंने बताया कि मरंगा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि विदेशी शराब की बड़ी खेप एक ट्रक कंटेनर से गुलाबबाग जीरोमाइल से नवगछिया की ओर जा रहा है. सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ वन के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित पुलिस टीम द्वारा मरंगा थाना क्षेत्र के उफरैल चौक पर वाहन चेकिंग शुरू किया गया. वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक नंबर यूपी 21सीएन 5937 आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस बलों के द्वारा रोका गया. ट्रक के कंटेनर की तलाशी में बोरियों से ढके 602 कार्टन में कुल 5418 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. सिलीगुड़ी से चालक कंटेनर लेकर पहुंचा था पूर्णिया उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल की सिलीगुड़ी से कंटेनर में लोड शराब पूर्णिया से होकर नवगछिया जा रहा था. चालक से पूछताछ में यह पता चला है कि उसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने सिलीगुड़ी में ट्रक को उसके हवाले किया था. इसके बाद कहा गया था कि नवगछिया पहुंचने के बाद उसे फोन पर बताया जाएगा कि ट्रक को कहां पहुंचना है. उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में शराब कहां से लोड हुआ और इसे किसके लिए बिहार के किस जिले में पहुंचाया जा रहा था, इसका पता लगाया जा रहा है. शराब के बैच नंबर की पहचान कर यह पता लगाया जा रहा है कि यह कहां से खरीदी गई थी. गौरतलब है कि इस बरामदगी से दो महीने पहले सदर थाना क्षेत्र से एक दूध के कंटेनर से 6800 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई थी. शराब की बरामदगी में मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह, अपर थानाध्यक्ष विष्णु कांत, सरसी थानाध्यक्ष मनीष चंद्र यादव, सहायक खजांची थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार, वियाडा टीओपी प्रभारी उत्तम कुमार, कटिहार मोड़ टीओपी प्रभारी अभय रंजन, डीआईयू व सशस्त्र बल की टीम शामिल थी. फोटो.13 पूर्णिया 19- कंटेनर में बरामद विदेशी शराब के साथ एसपी व अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है