जेवर व नकदी सहित पौने पांच की लाख चोरी

प्रतिनिधि : पूर्णिया सदर थाना क्षेत्र के सिंघिया बस्ती में एक उद्यमी के घर से 3.40 लाख नकद व सवा लाख के जेवर सहित लगभग पौने पांच लाख की चोरी हो गयी. घटना सोमवार की रात्रि 9.30 बजे की बतायी जा रही है. घटना को लेकर गृहस्वामी दिलीप सहनी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2015 3:24 AM

प्रतिनिधि : पूर्णिया सदर थाना क्षेत्र के सिंघिया बस्ती में एक उद्यमी के घर से 3.40 लाख नकद व सवा लाख के जेवर सहित लगभग पौने पांच लाख की चोरी हो गयी.

घटना सोमवार की रात्रि 9.30 बजे की बतायी जा रही है. घटना को लेकर गृहस्वामी दिलीप सहनी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में गृहस्वामी श्री सहनी ने बताया कि वे परिवार के साथ शाम 6.30 बजे गणेश पूजा के अवसर पर गुलाबबाग बाजार में मेला देखने गये थे.

रात्रि 9.30 बजे जब सभी घर लौटे तो घर के अंदर कमरे का ताला टूटा हुआ पाया. कमरे में रखा आलमारी का लॉक तोड़ कर नगद 3.40 लाख एवं करीब 1.25 लाख के जेवर गायब थे.

चोरों ने आलमारी से एसबीआइ के दो एटीएम कार्ड तथा मकान व जमीन के कागजात भी लेकर चलते बने. उन्होंने बताया कि चोर घर के पीछे आंगन की दीवार फांद कर अंदर आया और ग्रिल खोल कर घटना को अंजाम दिया. गृहस्वामी ने पड़ोस में रह रहे दो लोगों पर चोरी किये जाने की आशंका जतायी है.

Next Article

Exit mobile version