15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन 5434 परीक्षार्थी हुए उपस्थित, 902 अनुपस्थित

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा पूर्णिया. बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण के पहले ही दिन शुक्रवार को जिला मुख्यालय के पंद्रह परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा शुरू हुई. इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से की जा रही थी. परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर दण्डाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गयी है. परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले एंट्री बंद कर दी गयी. परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक जांच के बाद ही परीक्षा रूम में इंट्री दी गयी. यह परीक्षा 19 से 22 जुलाई तक होगी. शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन एक पाली में परीक्षा हुई. दोपहर 12 बजे से शुरू हुई परीक्षा ढाई बजे तक चली. 22 जुलाई को दो पाली में परीक्षा होगी. विभिन्न जिलों से आये परीक्षार्थी केंद्र पर सुबह 9 बजे से पहुंचने लगे थे. जिला स्कूल, उफरैल उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सहित सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की पूरी जांच के बाद ही इंट्री दी जा रही थी. वहीं जिला स्कूल परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा की तैयारी तो हमने अच्छे से की है. जिले के पंद्रह परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन 6336 में से 5434 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. जबकि 902 अनुपस्थित रहे और 4 फर्जी परीक्षार्थी को निष्काषित किया गया. परीक्षा के पहले दिन कक्षा 6 से 8 तक के लिए गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू की परीक्षा हुई. पहले दिन की परीक्षा पर अपर समाहर्ता सह सहायक परीक्षा संयोजक रवि राकेश ने बताया कि तीसरे चरण की अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से ली जा रही है. फोटो. 19 पूर्णिया 18-जिला स्कूल परीक्षा केंद्र में जांच करते कर्मी 19- परीक्षा केंद्र में कतार में खड़े अभ्यर्थी 20- परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी एवं परिजनों की लगी भीड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें