10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व हृदय दिवस पर निकाला मार्च

पूर्णिया : विश्व हृदय दिवस के मौके पर सोमवार को उपकार हेल्थ केयर सेंटर से पैदल मार्च निकाल कर हृदय रोग के प्रति जागरूक किया गया. कार्यक्रम में एसपी निशांत कुमार तिवारी के साथ-साथ डॉक्टर एवं गणमान्य मौजूद थे. इस पैदल मार्च में भारी संख्या में लोग जुटे थे. सोमवार की सुबह उपकार हेल्थ केयर […]

पूर्णिया : विश्व हृदय दिवस के मौके पर सोमवार को उपकार हेल्थ केयर सेंटर से पैदल मार्च निकाल कर हृदय रोग के प्रति जागरूक किया गया.

कार्यक्रम में एसपी निशांत कुमार तिवारी के साथ-साथ डॉक्टर एवं गणमान्य मौजूद थे. इस पैदल मार्च में भारी संख्या में लोग जुटे थे. सोमवार की सुबह उपकार हेल्थ केयर सेंटर के डॉ प्रीतम कुमार ने पैदल मार्च को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. जो लाइन बाजार, गिरजा चौक होते हुए राजेंद्र बाल उद्यान में एक सभा में तब्दील हो गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी निशांत कुमार चौधरी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों में जागरुकता आयेगी एवं लोगों का हृदय स्वस्थ रहेगा. इस मौके पर एपीआई के बिहार अध्यक्ष डॉ देवी राम ने कहा कि सिगरेट, शराब, चरबी युक्त मांस एवं आलस्य का त्याग करने से अस्सी प्रतिशत लोगों को हृदय रोग के कारण होने वाली मौत से बचाया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में एक करोड़ 75 लाख लोगों की मौत हृदय संबंधित रोगों से होती है. डॉ राम ने कहा कि हृदय रोगियों की संख्या में वृद्धि का मुख्य कारण अव्यवस्थित जीवन शैली है. लोग अनियमित खान-पान, शारीरिक परिश्रम से बचने के कारण इस बीमारी को गले लगा लेते हैं.

इस मौके पर आइएमए अध्यक्ष डॉ एस के वर्मा ने कहा कि हृदय रोग से बचाव ही सर्वोच्च इलाज है. जीवन शैली में बदलाव के साथ-साथ जरूरत के अनुसार भोजन एवं शारीरिक परिश्रम से लोग हृदय संबंधी रोग एवं स्ट्रॉक से बच सकता है.
उपकार हेल्थ केयर सेंटर के संचालक डा प्रीतम कुमार ने कहा कि आधुनिक जीवनशैली में लोग ज्यादा एवं चरबी युक्त भोजन का सेवन करते हैं, जिससे हृदय रोग की संभावना काफी बढ़ जाती है.
उन्होंने इस मौके पर अपील की कि जरूरत के अनुसार एवं स्वास्थ्य वर्धक भोजन एवं शारीरिक परिश्रम से इस गंभीर रोग को टाला जा सकता है. गौरतलब है कि उपकार हेल्थ केयर सेंटर में विश्व हृदय दिवस के मौके पर 23 से 28 सितंबर तक चला. जो पैदल मार्च के साथ समापन हो गया.
इस मौके पर दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष कैलाश जायसवाल, लाल मोहन सिंह, कार्यक्रम के प्रबंधक रवींद्र कुमार साह, मो आदिल खान, गौरव कुमार, मो कामिल खान, मो कासिद खान, प्रियेष कुमार, मो फैसल खान सहित चिकित्सा जगत के कई गण्यमान्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें