13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार चुनाव : बांका से लौटने के क्रम में पूर्णिया आयेंगे नरेंद्र मोदी

पूर्णिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बांका में आयोजित चुनावी सभा समापन के उपरांत दोपहर बाद पूर्णिया पहुंचेंगे. अपराह्न करीब 04:45 बजे उनके पूर्णिया के चूनापुर स्थित सैन्य हवाई अड्डा पहुंचने की संभावना है. यहां से वे वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली के रवाना हो जायेंगे. जानकारी के अनुसार, पीएम श्री मोदी दिल्ली […]

पूर्णिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बांका में आयोजित चुनावी सभा समापन के उपरांत दोपहर बाद पूर्णिया पहुंचेंगे. अपराह्न करीब 04:45 बजे उनके पूर्णिया के चूनापुर स्थित सैन्य हवाई अड्डा पहुंचने की संभावना है. यहां से वे वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली के रवाना हो जायेंगे.

जानकारी के अनुसार, पीएम श्री मोदी दिल्ली लौैटने के क्रम में शुक्रवार को वायुसेना के हेलीकॉप्टर से बांका से चूना पुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे. वहां से वे वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.
आकस्मिक घटना को लेकर रिहर्सल :
पीएम के चूनापुर आगमन के मद्देनजर किसी प्रकार की आकस्मिक घटना की संभावना से निबटने के लिए दिल्ली से आये एसपीजी के अधिकारियों ने गुरुवार को रिहर्सल किया.
इस दौरान स्थानीय पुलिस के सहयोग से चूनापुर से सदर अस्पताल तक ट्रैफिक परिचालन रोक दिया गया. सुरक्षा कर्मी के वाहनों का काफिला एंबुलेंस सहित चूनापुर से गिरजा चौक होते हुए सदर अस्पताल पहुंचा.
पीएम के आगमन को लेकर सैन्य हवाई अड्डे सहित आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.इस मौके पर डीडीसी राम शंकर, एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन डॉ एमएम वसीम,डॉ ए अहद, डॉ सुधांशु कुमार,अस्पताल प्रबंधक अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे.
खास बातें :
बांका के समुखिया मोड़ में शुक्रवार को होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा
सभा के बाद पीएम चूनापुर हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए भरेंगे उड़ान
किसी भी आकस्मिक घटना को लेकर प्रशासन है सजग
एसपीजी के अधिकािरयों की देख-रेख में गुरुवार को किया गया रिहर्सल
रिहर्सल के दौरान चूनापुर से सदर अस्पताल तक रोका गया परिचालन
अस्पताल में भी की गयी पुख्ता व्यवस्था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें