चिकित्सक से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार
नरपतगंज पीएचसी में महिला चिकित्सक से दुर्व्यवहार, रंगदारी व सरकारी काम में बाधा डालने का था आरोप आरोपी शिक्षक मधुरा उत्तर निवासी अश्विनी कुमार सिंह को किया गया गिरफ्तार नरपतगंज : प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी नरपतगंज में चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार व रंगदारी मांगने का सिलसिला जारी है. तीन दिन के बाद शनिवार को पीएचसी […]
नरपतगंज पीएचसी में महिला चिकित्सक से दुर्व्यवहार, रंगदारी व सरकारी काम में बाधा डालने का था आरोप
आरोपी शिक्षक मधुरा उत्तर निवासी अश्विनी कुमार सिंह को किया गया गिरफ्तार
नरपतगंज : प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी नरपतगंज में चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार व रंगदारी मांगने का सिलसिला जारी है.
तीन दिन के बाद शनिवार को पीएचसी के ड्यूटी रूम में तैनात महिला चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार करने व सरकारी काम में बाधा डालते हुए रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है.
हालांकि घटना के बाद नरपतगंज पुलिस ने आरोपित शिक्षक अश्विनी कुमार सिंह मधुरा उत्तर निवासी को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं महिला चिकित्सक के आवेदन पर नरपतगंज थाना में कांड संख्या 406/15 दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, पीएचसी में तैनात एक महिला चिकित्सक ने आवेदन में आरोप लगाया कि शनिवार को अपने कमरे में ड्यूटी में थी.
इसी क्रम में आरोपी शिक्षक ड्यूटी रूम में पहुंच कर उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए सरकारी काम में बाधा डालने की कोशिश की. इसके बाद थाना को फोन कर जानकारी दी गयी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से युवक को गिरफ्तार कर लिया. मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष पीके प्रवीण ने बताया महिला चिकित्सक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार शिक्षक को जेल भेज दिया गया.