किसानों को नहीं मिल सका डीजल अनुदान

अनुदान राशि को ले किसान परेशान 28 लाख 72 हजार में से तीन लाख रुपये हो पाया है खर्च वितरण प्रक्रिया की धीमी रफ्तार से किसान मायूस रानीगंज : सूखे की मार झेल रहे किसानों को अब तक डीजल अनुदान राशि नहीं मिल पायी है. संबंधित अनुदान के लिए महीनों से परेशान किसानों के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2015 3:07 AM

अनुदान राशि को ले किसान परेशान

28 लाख 72 हजार में से तीन लाख रुपये हो पाया है खर्च

वितरण प्रक्रिया की धीमी रफ्तार से किसान मायूस

रानीगंज : सूखे की मार झेल रहे किसानों को अब तक डीजल अनुदान राशि नहीं मिल पायी है. संबंधित अनुदान के लिए महीनों से परेशान किसानों के बीच मायूसी बढ़ने लगी है.

कृषि कार्यालय से लेकर प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते-लगाते पीडि़त किसान अब भाग्य को कोसने पर मजबूर हैं. सरकारी घोषणाओं के अमल को लेकर न तो वरीय प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समुचित पहल होता दिख रहा है और न ही जवाबदेह स्थानीय अधिकारी अनुदान राशि वितरण प्रक्रिया में तेजी लाने को लेकर प्रयासरत नजर आ रहे हैं.

समय के साथ पीडि़त किसान अधिकारियों के कथित उदासीन रवैये के प्रति आक्रोशित होने लगे हैं. हालांकि शनिवार तक कुल 32 पंचायत में से केवल दो पंचायत के चिह्नित किसानों के खाता में निर्धारित अनुदान राशि भेजने की कवायद की गयी है. इसके लिए बीडीओ द्वारा बसैटी स्थित बीओबी शाखा प्रबंधक को 3,10,196 रुपये उपलब्ध करायी गयी है.

लेकिन संबंधित किसानों के खाता में कब तक राशि हस्तांतरित हो पायेगी. इसकी कोई समय-सीमा निर्धारित नहीं है. जबकि शेष 30 पंचायत के हजारों किसान प्रतीक्षा रत हैं. प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार प्रथम चरण में डीजल अनुदान वितरण को लेकर जिला से कुल 28,72,533 रुपये आवंटित हुआ है.

इसमें अब तक परमानंद पुर पंचायत के 188 किसानों के लिए 90,596 रुपये व विस्टोरिया पंचायत के 332 किसानों के लिए 2,19,600 रुपये सहित कुल 3,10,196 रूपये संबंधित बैंक को उपलब्ध करायी गयी है. कुल मिला कर देखा जाय तो महीनों बाद भी वितरण प्रक्रिया की धीमी रफ्तार से किसानों का हक अधर में लटका है.

Next Article

Exit mobile version