अमौर/पूिर्णया : थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने हत्या के 12 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के हसीब ग्राम स्थित लालटोली में सोमवार की रात बीबी परवीना की हत्या कर दी गयी थी.
मामले में मृतका के पति हसीब व श्वसुर रोजदील पर महिला की हत्या का आरोप लगाया गया है. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर महिला के परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
वही परिजनों के बयान के आधार पर थाना कांड संख्या 179/15 दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है. दोनों को न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया है.