यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़, वन विभाग बेपरवाह

यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़, वन विभाग बेपरवाह केनगर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एनएच 107 एवं स्टेट हाइवे सड़क से सटे हुए पेड़ों से लोगों की जान जोखिम में है. दरअसल इन सड़कों के कई स्थानों पर दर्जनों पेड़ पक्की सड़क के साथ खड़े हैं, जिसकी डाल व शाखाओं से सड़क के अधिकांश हिस्से ढ़क रखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 6:43 PM

यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़, वन विभाग बेपरवाह केनगर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एनएच 107 एवं स्टेट हाइवे सड़क से सटे हुए पेड़ों से लोगों की जान जोखिम में है. दरअसल इन सड़कों के कई स्थानों पर दर्जनों पेड़ पक्की सड़क के साथ खड़े हैं, जिसकी डाल व शाखाओं से सड़क के अधिकांश हिस्से ढ़क रखा है. लिहाजा बड़े वाहनों के परिचालन के वक्त अक्सर इन शाखाओं से टकराने तथा दुर्घटना घटित होने का खतरा बना रहता है. केनगर-चंपानगर स्टेट हाइवे में रामपुर हाट, बड़ी ईदगाह तथा रामपुर से मुगलाहा चौक तक दर्जनों पेड़ सड़क से सटे खड़े हैं. रामपुर हाट के पास आम का विशाल पेड़ है, जहां चालक पेड़ से बचाव के लिए बड़े वाहनों को अचानक दायें-बायें भगाते हैं. ऐसे में दुर्घटना की संभावना भी उत्पन्न हो जाती है. वहीं पूर्णिया-धमदाहा स्टेट हाइवे पर बनभाग चौक से हवाई अड्डा मोड़ तक तथा एनएच 107 में बनभाग चौक से एक किलोमीटर पश्चिम तक कई पेड़ सड़क से सटे एवं सड़क पर झुके हुए हैं. बनभाग कब्रिस्तान के समीप विशाल पेड़ों के कारण कई दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी हैं. वन विभाग की लापरवाही से पेड़ लोगों के लिए खतरनाक बने हुए हैं. वहीं विभाग लापरवाह बना हुआ है. शीघ्र ही विभाग सजग नहीं हुआ तो समस्या और भी अधिक विकट हो सकती है. फोटो: 7 पूर्णिया 4परिचय: सड़क किनारे लगे विशाल पेड़

Next Article

Exit mobile version