प्रशासनिक तैयारी पूर, नामांकन आज से – संवीक्षा की तिथि में परिवर्तन, अब 16 को- तैनात होंगे दंडाधिकारी, पुलिस बल व वीडियोग्राफर- पुलिस के पास होगी वारंटियों की सूची, पहुंचे तो होगी कार्रवाई- हर तीन दिन में प्रत्याशियों को उपलब्ध कराना होगा व्यय का ब्यौरा- प्रत्याशी समेत केवल पांच लोगों को आरओ के कक्ष में प्रवेश की अनुमति- आरओ कक्ष से 100 मीटर दूर खड़ा करना होगा वाहन- प्रत्याशी को केवल तीन वाहन के साथ नामांकन के लिए आने की अनुमतिपूर्णिया. जिले के सात विधानसभा सीटों पर गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ होगी. इसको लेकर आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. नामांकन 15 अक्टूबर तक सुबह 11 बजे से शाम 03 बजे तक लिया जायेगा. वहीं संवीक्षा के लिए 16 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गयी है. पूर्व में संवीक्षा के लिए 17 अक्टूबर की तिथि निर्धारित थी. इसके अलावा अभ्यर्थियों के लिए नाम वापसी की आखिरी तिथि 19 अक्टूबर निर्धारित है. नामांकन को लेकर सभी आरओ की ओर से विभिन्न पंजियों का निर्माण किया गया है. साथ ही सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. अभ्यर्थियों को नामांकन के लिए तीन वाहन तक ले जाने की अनुमति प्रदान की गयी है, जिनका आरओ के कक्ष से 100 मीटर के दायरे में प्रवेश वर्जित किया गया है. तैनात होंगे पर्याप्त पुलिस बल सुरक्षा के मद्देनजर सभी आरओ के कार्यालय वेश्म सहित निर्धारित क्षेत्रों में दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती होगी. पुलिस अधिकारियों के पास वारंटियों की सूची उपलब्ध होगी. किसी भी वारंटी के कार्यालय पहुंचने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी यथावत पुलिस बल तैनात रहेंगे. साथ ही निर्वाचन आयोग की ओर से वीडियोग्राफर को भी तैनात किया जायेगा, जो विभिन्न गतिविधियों पर अपनी पैनी निगाह रखेंगे. 28 लाख की है व्यय सीमा निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में विधानसभा प्रत्याशियों के लिए 28 लाख रुपये की व्यय सीमा निर्धारित की गयी है. जिला स्तर पर गठित व्यय अनुश्रवण कोषांग की ओर से अभ्यर्थियों के व्यय पर निगाह रखी जायेगी. इसके अलावा अभ्यर्थियों को प्रत्येक तीन दिन में एक बार व्यय संबंधी आलेखों की पुष्टि कराना अनिवार्य होगा. ये आलेख व्यय अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी के समक्ष जमा कराये जायेंगे. आरओ के पास केवल पांच को प्रवेश गुरुवार से प्रत्याशी विधानसभा सीटों पर अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें आवश्यक दस्तावेजों के साथ एक चुनाव एजेंट, एक प्रस्तावक व एक अन्य अधिकृत व्यक्ति साथ लाना अनिवार्य होगा. इसके अलावा उन्हें निर्धारित प्रपत्रों व निर्वाचन संबंधी निर्देशों का भी अनुपालन करना होगा. प्रस्तावक का संबंधित विधानसभा क्षेत्र का मतदाता होना अनिवार्य होगा. वहीं नामांकन के वक्त प्रत्याशी को अपने साथ इन तीनों के अलावा एक अन्य व्यक्ति को साथ ले जाने की अनुमति होगी. ———————–समाहरणालय में होगा कसबा व पूर्णिया के लिए नामांकन पूर्णिया. कसबा व पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया समाहरणालय परिसर स्थित अनुमंडल कार्यालय में होगी. पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह के कार्यालय वेश्म में नामांकन दाखिल कर सकेंगे. जबकि कसबा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अनुमंडल कार्यालय स्थित डीसीएलआर कोर्ट के पड़ोस वाले कक्ष में डीसीएलआर रवि राकेश के समक्ष नामांकन दाखिल करेंगे. समाहरणालय में सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त पुलिस बल व दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. पश्चिमी द्वार से होगा प्रत्याशी का प्रवेशकसबा व पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र में नामांकन के लिए प्रत्याशियों को पश्चिमी द्वार से प्रवेश करना होगा. प्रत्याशियों के वाहन मुख्य द्वार से बाहर ही खड़े किये जायेंगे. वही पांचों गेट पर दंडाधिकारी व पुलिस बल के साथ वीडियोग्राफर तैनात होंगे. इसके अलावा आरओ के कार्यालय वेश्म के समक्ष भी दंडाधिकारी, पुलिस बल व वीडियोग्राफर की तैनाती की जायेगी. प्रत्याशियों की सुविधा के मद्देनजर समाहरणालय परिसर में दिशा निर्देशक चिह्नों का भी प्रयोग किया गया है. दक्षिण दिशा के मार्ग को बांस के बैरियर से बंद कर दिया गया है. पांच लोगों को ही प्रवेश की अनुमतिनामांकन के लिए आये सभी दलों के प्रत्याशियों को अपने साथ चार लोगों को ही समाहरणालय परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी. वही स्वतंत्र प्रत्याशी अपने साथ 10 लोगों को लेकर समाहरणालय में प्रवेश कर सकते हैं. जबकि आरओ के कक्ष में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की संख्या यथावत रहेगी. अर्थात प्रत्याशी सहित केवल पांच लोग ही आरओ के कक्ष में प्रवेश करेंगे. उन्हें शपथ पत्र और तसवीर के अलावे बैंक खाते का भी ब्यौरा देना होगा. एआरओ को मिली अतिरिक्त जिम्मेवारीविधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से आरंभ हो रही है. लिहाजा निर्वाचन से जुड़े सभी कर्मियों का कार्य बढ़ गया है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहाय व कुमारी स्वाती को नामांकन के मद्देनजर अतिरिक्त कार्यों की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इन्हें पंजियों का नियमित संधारण करने का भी निर्देश दिया गया है. बुधवार को ही अधिकारियों की ओर से नाम निर्देशन पंजी सहित अन्य आवश्यक कागजातों को तैयार किया गया.
BREAKING NEWS
प्रशासनिक तैयारी पूर, नामांकन आज से
प्रशासनिक तैयारी पूर, नामांकन आज से – संवीक्षा की तिथि में परिवर्तन, अब 16 को- तैनात होंगे दंडाधिकारी, पुलिस बल व वीडियोग्राफर- पुलिस के पास होगी वारंटियों की सूची, पहुंचे तो होगी कार्रवाई- हर तीन दिन में प्रत्याशियों को उपलब्ध कराना होगा व्यय का ब्यौरा- प्रत्याशी समेत केवल पांच लोगों को आरओ के कक्ष में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement