पूजा-पंडालों में नहीं लगेंगे राजनीतिक बैनर-पोस्टरएसडीओ ने पढ़ाया आचार संहिता का पाठ दशहरा व मुहर्रम को लेकर शांति बनाये रखने की अपीलबायसी. अनुमंडल सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में चुनाव को लेकर बुधवार को बैठक आयोजित हुई. इसमें चारों प्रखंड के सभी राजनीतिक दल के प्रखंड अध्यक्ष, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष, एसएसटी एवं एफएसटी दंडाधिकारी उपस्थित थे. बैठक के दौरान एसडीओ श्री कुमार ने सभी प्रतिनिधियों को निर्वाचन संबंधी आवश्यक जानकारी दी. उन्होंने अपने कार्यों का ब्योरा एवं व्यय वाउचर प्रपत्र के साथ अन्य जानकारियां भी दी. उन्होंने एफएसटी एवं एसएसटी को भी उनके कार्यों से अवगत कराया तथा ईमानदारी पूर्वक कर्तव्य पालन का निर्देश दिया. वही बुधवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमार ने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की. कहा कि चुनाव के बीच ही दशहरा और मुहर्रम पर्व है और आचार संहिता भी लागू है. लिहाजा ऐसे किसी भी काम से बचने की सलाह दी, जिसमें आचार संहिता का उल्लंघन हो. उन्होंने मुहर्रम और दुर्गा पूजा के कमेटी सदस्यों को पूजा पंडाल, ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं जुलूस आदि को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिये. कहा कि मेला व जुलूस के लिए समितियों को प्रशासन से लाइसेंस लेना अनिवार्य है. रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही पूजा पंडालों का प्रयोग राजनीतिक पोस्टर-बैनर अथवा अन्य गतिविधियों के लिए निषेध होगा. कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर सभी जगहों पर पुलिस बल एवं अर्द्ध सैनिक बल की तैनाती होगी. बैठक में एसडीपीओ सुनीता कुमारी, डीसीएलआर मनोज कुमार, प्रमुख कैशर जहां, बीडीओ ललन कुमार चौधरी, सीओ संजीव कुमार त्रिवेदी, थानाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद सिंह, जनप्रतिनिधि राजेश मेहता, नीलू, आशुतोष कुमार, मंजूर आलम, जावेद इकबाल, शबनूर आलम, पवन कुमार आदि मौजूद थे. फोटो: 8 पूर्णिया 2परिचय: बैठक में उपस्थित अधिकारी एवं अन्य
पूजा-पंडालों में नहीं लगेंगे राजनीतिक बैनर-पोस्टर
पूजा-पंडालों में नहीं लगेंगे राजनीतिक बैनर-पोस्टरएसडीओ ने पढ़ाया आचार संहिता का पाठ दशहरा व मुहर्रम को लेकर शांति बनाये रखने की अपीलबायसी. अनुमंडल सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में चुनाव को लेकर बुधवार को बैठक आयोजित हुई. इसमें चारों प्रखंड के सभी राजनीतिक दल के प्रखंड अध्यक्ष, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष, एसएसटी एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement