एसपी साहब! कैसे होगी शिरोमणि की पढ़ाई पूरी
एसपी साहब! कैसे होगी शिरोमणि की पढ़ाई पूरी पूर्णिया. एसपी के जनता दरबार में गुरुवार को उस समय अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गयी, जब फरियादियों की भीड़ में शामिल एक परेशान स्कूली छात्रा जोर-जोर से रोने लगी. और खुद को छेड़खानी करने वालों से बचाने की गुहार लगायी. दरअसल पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी चुनावी […]
एसपी साहब! कैसे होगी शिरोमणि की पढ़ाई पूरी पूर्णिया. एसपी के जनता दरबार में गुरुवार को उस समय अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गयी, जब फरियादियों की भीड़ में शामिल एक परेशान स्कूली छात्रा जोर-जोर से रोने लगी. और खुद को छेड़खानी करने वालों से बचाने की गुहार लगायी. दरअसल पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी चुनावी कार्य में व्यस्त थे और उनकी जगह पुलिस निरीक्षक रामेश्वर जनता दरबार में लोगों की शिकायत सुन रहे थे. इसी दौरान भवानीपुर थाना क्षेत्र के खरकट्टा की रहने वाली शिरोमणि कुमारी, जो 10वीं की छात्रा है, अपनी व्यथा सुनाते-सुनाते रो पड़ी. पुलिस निरीक्षक को उसे चुप कराने में मशक्कत करनी पड़ी. लड़की ने बताया कि वह कन्या उच्च विद्यालय रूपौली में 10वीं की छात्रा है. स्कूल जाने के समय गांव के सोनू, संजय, गुलशन, उमेश, दयानंद, गनौरी एवं बंटी द्वारा हर रोज उसके साथ रास्ते में छेड़छाड़ की जाती है. हाल यह है कि उसका जीना मुहाल हो गया है. छात्रा ने बताया कि इस छेड़खानी की शिकायत उसने थानाध्यक्ष से भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. छेड़खानी करने वाला युवक बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी देता रहा है. शिरोमणि ने बताया कि छेड़खानी करने वाले युवकों के परिवार वाले से उनके पिता का भूमि विवाद चल रहा है. इसी वजह से उसके साथ छेड़खानी की जाती है और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है. छात्रा ने पुलिस निरीक्षक से पूछा ‘ सर, मेरी परीक्षा नजदीक है, कैसे होगी मेरी पढ़ाई पूरी ‘. छात्रा के साथ उसकी मां इंदू देवी भी जनता दरबार पहुंची थी. पुलिस निरीक्षक ने पीडि़ता को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है. फोटो:- 08 पूर्णिया 14परिचय:- पुलिस निरीक्षक से गुहार लगाती छात्रा एवं उसकी मां