धमदाहा और रूपौली में भी नहीं हुआ नामांकन

धमदाहा और रूपौली में भी नहीं हुआ नामांकन धमदाहा. विधानसभा चुनाव के पहले दिन गुरुवार को धमदाहा व रूपौली विधानसभा सीट पर किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया गया.नामांकन के पहले दिन धमदाहा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल एवं रूपौली विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर मो मुस्कीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 8:35 PM

धमदाहा और रूपौली में भी नहीं हुआ नामांकन धमदाहा. विधानसभा चुनाव के पहले दिन गुरुवार को धमदाहा व रूपौली विधानसभा सीट पर किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया गया.नामांकन के पहले दिन धमदाहा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल एवं रूपौली विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर मो मुस्कीय अपने निर्धारित समय से कार्यालय में डटे रहे.पदाधिकारियों ने सुबह 11 बजे से शाम 03 बजे तक प्रत्याशियों की राह देखी, लेकिन कोई भी प्रत्याशी नामांकन के लिए नहीं पहुंचा.लिहाजा पदाधिकारी कार्यालय कर्मियों को निर्वाचन कार्य से जुड़ी जानकारी प्रदान करते देखे गये. वहीं नामांकन के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर अनुमंडल कार्यालय परिसर में दंडाधिकारी, पुलिस बल व वीडियोग्राफर की तैनाती की गयी थी. पुलिस कर्मी चुस्त दुरुस्त एवं चौकस नजर आये. इसके अलावा अनुमंडल कार्यालय से 200 मीटर की दूरी पर चेक पोस्ट एवं गश्ती दल का निरीक्षण थानाध्यक्ष राकेश कुमार कर रहे थे.गुरुवार को धमदाहा विधानसभा सीट पर नामांकन के लिए 05 तथा रूपौल विधानसभा सीट पर 07 प्रत्याशियों द्वारा एनआर रसीद कटवाया गया.

Next Article

Exit mobile version