बिहार में है बदलाव की जरूरत : डा दिलीप

बिहार में है बदलाव की जरूरत : डा दिलीप बनमनखी. बिहार की जनता प्रत्याशी की ओर नहीं बल्कि बदलाव की ओर देख रही है. आवाम बिहार में बदलाव चाहती है और वर्तमान राजनीतिक माहौल एनडीए को मजबूती प्रदान करेगा. यह बातें एमएलसी डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रेस वार्ता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 8:35 PM

बिहार में है बदलाव की जरूरत : डा दिलीप बनमनखी. बिहार की जनता प्रत्याशी की ओर नहीं बल्कि बदलाव की ओर देख रही है. आवाम बिहार में बदलाव चाहती है और वर्तमान राजनीतिक माहौल एनडीए को मजबूती प्रदान करेगा. यह बातें एमएलसी डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कही.

उन्होंने कहा कि नेताओं द्वारा विवादित बयान देकर आम जनता को धर्म और जाति के नाम पर बांटने की कोशिश की जा रही है. लेकिन इस बार का चुनाव उनकी मंशाओं पर पानी फेर देगा. समाज जग चुका है, उन्हें बहुत दिनों तक बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता. केंद्र की सरकार बिहार का संपूर्ण विकास चाहती है और यह तभी संभव है जब केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकार हो.

डॉ दिलीप ने भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार कृष्ण कुमार ऋषि द्वारा 14 अक्तूबर को परचा दाखिल किये जाने की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने नामांकन के समय लोगों को प्रत्याशी को आशीर्वाद देने की अपील की. मौके पर उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल, भाजपा प्रत्याशी कृष्ण कुमार ऋषि आदि उपस्थित थे. फोटो: 8 पूर्णिया 13परिचय: विधान पार्षद डा दिलीप जायसवाल

Next Article

Exit mobile version