कुछ देर के लिए रुके डीआरएम
कुछ देर के लिए रुके डीआरएम जलालगढ़. स्थानीय रेलवे स्टेशन पर कटिहार रेलवे मंडल के डीआरएम शुक्रवार को निरीक्षण के लिए पहुंचे. स्टेशन पर डीआरएम की ट्रेन रुकी पर वह गाड़ी से बाहर नहीं निकले. डीआरएम उमाशंकर सिंह यादव से स्टेशन अधीक्षक अजीत दास मिले. जिन्होंने बताया कि विलंब होने के कारण डीआरएम स्टेशन का […]
कुछ देर के लिए रुके डीआरएम जलालगढ़. स्थानीय रेलवे स्टेशन पर कटिहार रेलवे मंडल के डीआरएम शुक्रवार को निरीक्षण के लिए पहुंचे. स्टेशन पर डीआरएम की ट्रेन रुकी पर वह गाड़ी से बाहर नहीं निकले. डीआरएम उमाशंकर सिंह यादव से स्टेशन अधीक्षक अजीत दास मिले. जिन्होंने बताया कि विलंब होने के कारण डीआरएम स्टेशन का निरीक्षण नहीं किये. स्थानीय लोग सुबह 10 बजे से डीआरएम से मिलने के लिये स्टेशन पर मौजूद थे. करीब पांच घंटे बाद डीआरएम की गाड़ी आयी, जिस पर लोगों को निराश ही वापस होना. स्थानीय लोग पैदल ऊपरी पुल, आरक्षण केंद्र, स्टेशन पर यात्री की सुरक्षा के लिये आरपीएफ आदि की मांग करने वाले थे.