महागंठबंधन ने की आमसभा

महागंठबंधन ने की आमसभा पूर्णिया. शुक्रवार को पूर्णिया विधानसभा की महागंठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी इंदू सिन्हा ने नामांकन दाखिल किया. इसके बाद एक आम सभा की गयी. आम सभा में लेसी सिंह समेत, राजद जिलाध्यक्ष आलोक कुमार, प्रो जमील अख्तर, जदयू नगर अध्यक्ष शगुफ्ता खातून, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नीतू जायसवाल, राजद के कमल किशोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 7:01 PM

महागंठबंधन ने की आमसभा पूर्णिया. शुक्रवार को पूर्णिया विधानसभा की महागंठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी इंदू सिन्हा ने नामांकन दाखिल किया. इसके बाद एक आम सभा की गयी. आम सभा में लेसी सिंह समेत, राजद जिलाध्यक्ष आलोक कुमार, प्रो जमील अख्तर, जदयू नगर अध्यक्ष शगुफ्ता खातून, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नीतू जायसवाल, राजद के कमल किशोर यादव, सुबोध यादव, आरडी पासवान, राजू जयपुरियार, बबलू गुप्ता, जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, प्रदेश युवा सचिव पंकज जायसवाल, जिला प्रधान महासचिव दीपक अग्रवाल, तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष नीरज चौधरी व आमोद मंडल आदि मौजूद थे. फोटो:- 09 पूर्णिया 11 एवं 12परिचय:- 11- सभा में मंच पर उपस्थित नेतागण 12- उपस्थित लोग

Next Article

Exit mobile version