स्वतंत्रता सेनानी ने लगायी न्याय की गुहार

स्वतंत्रता सेनानी ने लगायी न्याय की गुहार पूर्णिया. देश की आजादी की लड़ाई में कभी खुद को समर्पित करने वाले स्वतंत्रता सेनानी और कवि सत्यनारायण सौरभ अब टीकापट्टी पुलिस के रवैये से परेशान हैं. क्योंकि उन्हें आपराधिक पृष्ठभूमि के स्थानीय मनोज पोद्दार से लगातार धमकी मिल रही है. इस बाबत शुक्रवार को श्री सौरभ ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 7:16 PM

स्वतंत्रता सेनानी ने लगायी न्याय की गुहार पूर्णिया. देश की आजादी की लड़ाई में कभी खुद को समर्पित करने वाले स्वतंत्रता सेनानी और कवि सत्यनारायण सौरभ अब टीकापट्टी पुलिस के रवैये से परेशान हैं. क्योंकि उन्हें आपराधिक पृष्ठभूमि के स्थानीय मनोज पोद्दार से लगातार धमकी मिल रही है. इस बाबत शुक्रवार को श्री सौरभ ने पुलिस उप महानिरीक्षक से मिल कर न्याय की गुहार लगायी है. श्री सौरभ ने अपने आवेदन में कहा है कि उनकी केले की फसल को जबरन श्री पोद्दार काटना चाह रहे हैं. टीकापट्टी थाना प्रभारी अपराधियों के पक्षधर हैं और उक्त केले के खेत पर दफा 107 दर्ज करना चाहते हैं. उन्होंने दफा 107 की जगह दफा 144 लगाने की गुहार लगायी है. इस बाबत टीकापट्टी थानाध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप निराधार है. भूमि विवाद पर विधिसम्मत कार्रवाई कर रहे हैं. गौरतलब है कि श्री सौरभ कटिहार जिला स्वतंत्रता सेनानी संगठन के अध्यक्ष भी हैं. फोटो: 9 पूर्णिया 3परिचय: सत्यनारायण सौरभ

Next Article

Exit mobile version