आठ अपराधियों पर सीसीए के तहत कार्रवाई
आठ अपराधियों पर सीसीए के तहत कार्रवाई भवानीपुर. थाना क्षेत्र के 380 लोगों पर भादवि की धारा 107 एवं 116 तथा 08 लोगों पर सीसीए (03) एवं (12) की कार्रवाई की गयी है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि जिन लोगों पर कार्रवाई की गयी है, उनकी सूची वरीय पदाधिकारी को उपलब्ध करा दी गयी. […]
आठ अपराधियों पर सीसीए के तहत कार्रवाई भवानीपुर. थाना क्षेत्र के 380 लोगों पर भादवि की धारा 107 एवं 116 तथा 08 लोगों पर सीसीए (03) एवं (12) की कार्रवाई की गयी है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि जिन लोगों पर कार्रवाई की गयी है, उनकी सूची वरीय पदाधिकारी को उपलब्ध करा दी गयी. उन्होंने कहा कि सीसीए (03)में कुसहा निवासी अंटा मंडल, जावे निवासी साजन उर्फ सजना एवं बिलास बैठा, हाल निवासी अवधेश मंडल को शामिल किया गया है. सीसीए 12 के तहत जगदंबी मंडल, राजू उर्फ राजो मंडल, जब्बार नदाफ उर्फ जब्बा एवं जाबीर नादाफ का नाम शामिल है. थानाध्यक्ष ने कहा कि 107 के तहत और भी लोगों पर कार्रवाई की संभावना है इसके लिए अनुसंधान जारी है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है.