आशा कर्मी दबायेंगे नोटा बटन

आशा कर्मी दबायेंगे नोटा बटन बायसी. बायसी मुख्यालय में रविवार को आशा संघ की एक बैठक अध्यक्ष मलिका खतून की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें सबों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि इस बार सभी आशा कर्मी पांच नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में वोट देने अवश्य जायेंगे, मगर वहां नोटा का बटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 6:33 PM

आशा कर्मी दबायेंगे नोटा बटन बायसी. बायसी मुख्यालय में रविवार को आशा संघ की एक बैठक अध्यक्ष मलिका खतून की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें सबों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि इस बार सभी आशा कर्मी पांच नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में वोट देने अवश्य जायेंगे, मगर वहां नोटा का बटन दबायेंगे, क्योंकि इससे पहले सभी आशाओं की एक मांग वेतनमान की बात रखी थी .मगर इस मामले को ना तो भारत सरकार ही ध्यान दिया और ना ही बिहार सरकार. इससे आशा कर्मी काफी नाराज दिख रहे हैं इसलिए इस बार सभी आशाकर्मी नोटा में वोट देने का मन बनाये हैं. सचिव अर्चना देवी, कोषाध्यक्ष सुनीता देवी, रेखा देवी, अंजली देवी, रीना देवी, कोकीला देवी एवं राधा देवी समेत कई आशा कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version