विधि व्यवस्था को लेकर एसडीएम ने बुलाई बैठक
विधि व्यवस्था को लेकर एसडीएम ने बुलाई बैठक बनमनखी. विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में अनुमंडल सभागार में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सम्मिलित तमाम पदाधिकारियों को हर हाल में विधि व्यवस्था कायम रखने,आचार संहिता के नियमों का पालन करने, थानाध्यक्षों द्वारा असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर अविलंब […]
विधि व्यवस्था को लेकर एसडीएम ने बुलाई बैठक बनमनखी. विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में अनुमंडल सभागार में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सम्मिलित तमाम पदाधिकारियों को हर हाल में विधि व्यवस्था कायम रखने,आचार संहिता के नियमों का पालन करने, थानाध्यक्षों द्वारा असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर अविलंब कार्रवाई करने, आंगनबाड़ी सेविकाओं को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चुनाव पूर्व तक अनवरत जागरूकता रैली निकालने का निर्देश दिये गये . ज्ञात हो कि इसे पूर्व अधिसूचित सीडीपीओ ऊषा किरण द्वारा पर्यवेक्षिकाओं तथा उद्यीपिकाओं को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत केंद्रवार रैली निकालने का निर्देश जारी किया गया था. बैठक में भूमि सुधार उपसमाहर्ता सचिदानंद सुमन, प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार के अलावा अंचलाधिकारी, बनमनखी थानाध्यक्ष, जानकीनगर, सरसी थानाध्यक्ष मौजूद थे.