जाप के युवा नेता की डेंगू से मौत
भवानीपुर : जन अधिकार पार्टी के युवा नेता किशोर कुमार की मौत शनिवार को हो गयी. वे डेंगू बुखार से पीड़ित थे. उनका शव भवानीपुर पहुंचते ही विभिन्न राजनेताओं सहित सैकड़ों लोगों ने पहुंच कर शोक संवेदना प्रकट की.
बताया जाता है कि किशोर कुमार डेंगू बुखार से पीड़ित थे. पूर्णिया के चिकित्सक एवं सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया था. पटना में इलाज के बाद भी स्थिति में सुधार नहंीं हुई.
निजी चिकित्सक के साथ दिल्ली जाने के क्रम में शनिवार को उसकी मौत हो गयी. शव के भवानीपुर पहुंचते ही मधेपुरा सांसद पप्पू यादव की मां शांति देवी ने संवेदना व्यक्त करते हुए किशोर को जुझारु नेता बताया. उन्होंने कहा कि किशोर की मौत से जन अधिकार पार्टी को क्षति हुई है. पूर्व विधायक शंकर सिंह ने कहा कि वे सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे.
पूर्व विधायक सूर्य नारायण सिंह यादव ने कहा कि उसके निधन से समाज ने एक जुझारु नेता खो दिया है. इस मौके पर अन्य कई लोगों ने युवा नेता के असामयिक निधन पर संवेदना व्यक्त किया है. फोटो-11पूर्णिया 22परिचय-विलाप करते किशोर के परिजन