37.45 लाख की देनदार है मंत्री लेसी सिंह

37.45 लाख की देनदार है मंत्री लेसी सिंह धमदाहा. प्रदेश की समाज कल्याण व आपदा प्रबंधन मंत्री लेसी सिंह ने इंटरमीडिएट तक शिक्षा पायी है. श्रीमती सिंह के पास 97 लाख 35 हजार 808 रुपये की चल संपत्ति है, जबकि उनके पास 97 लाख की अचल संपत्ति है. खास बात यह है कि उनके खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 7:50 PM

37.45 लाख की देनदार है मंत्री लेसी सिंह धमदाहा. प्रदेश की समाज कल्याण व आपदा प्रबंधन मंत्री लेसी सिंह ने इंटरमीडिएट तक शिक्षा पायी है. श्रीमती सिंह के पास 97 लाख 35 हजार 808 रुपये की चल संपत्ति है, जबकि उनके पास 97 लाख की अचल संपत्ति है. खास बात यह है कि उनके खिलाफ किसी भी प्रकार का मुकदमा लंबित नहीं है. श्रीमती सिंह के पास 07 लाख 42 हजार 438 रुपये नकद हैं. उनके पास 300 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी है, जिसकी कुल कीमत 08 लाख 58 हजार होती है. श्रीमती सिंह के पास 13 एकड़ से अधिक कृषि योग्य भूमि भी है. जबकि वे 37 लाख 45 हजार 236 रुपये की देनदार भी है. ————————प्रेम प्रकाश को नहीं है चल संपत्ति धमदाहात्ररूपौली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश मंडल चल संपत्ति के मामले में शून्य हैं. उनकी पत्नी के पास भी कोई चल संपत्ति नहीं है. जबकि श्री मंडल को 01 करोड़ 01 लाख 15 हजार 500 रुपये की अचल संपत्ति है. श्री मंडल ने इंटर तक शिक्षा पायी है. श्री मंडल के विरुद्ध 08 मुकदमे दर्ज हैं और उनमें न्यायालय द्वारा संज्ञान भी लिया गया है. हालांकि उन्हें अब तक किसी मामले में दंडित नहीं किया गया है.

Next Article

Exit mobile version