मतदान केंद्र तक जाने वाली सड़क जर्जर

मतदान केंद्र तक जाने वाली सड़क जर्जर श्रीनगर. झुन्नीकला पंचायत के डंगराहा बूथ संख्या 74 एवं सहबज्जा बूथ संख्या 73 तक जाने वाली सड़क अत्यंत जर्जर है. करीब पांच किलोमीटर कच्ची सड़क होने से आवागमन में काफी परेशानी होती है. ग्रामीण टुडू उरांव, विसो ऋषि, ब्रह्मदेव शर्मा, मिथिलेश यादव, बिरेंची दास एवं श्याम शर्मा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 9:42 PM

मतदान केंद्र तक जाने वाली सड़क जर्जर श्रीनगर. झुन्नीकला पंचायत के डंगराहा बूथ संख्या 74 एवं सहबज्जा बूथ संख्या 73 तक जाने वाली सड़क अत्यंत जर्जर है. करीब पांच किलोमीटर कच्ची सड़क होने से आवागमन में काफी परेशानी होती है. ग्रामीण टुडू उरांव, विसो ऋषि, ब्रह्मदेव शर्मा, मिथिलेश यादव, बिरेंची दास एवं श्याम शर्मा ने बताया कि मार्ग में कई जगहों पर खतरनाक गड्ढे हैं.जहां पैदल चलने में भी कठिनाई होती है. वर्षा हो जाने पर वाहनों का गुजरना मुश्किल हो जाता है.

Next Article

Exit mobile version