आंगनबाड़ी भवन का नर्मिाण है अधूरा
आंगनबाड़ी भवन का निर्माण है अधूरा श्रीनगर. झुन्नीकला पंचायत वार्ड संख्या पांच के दीना भद्री महादलित टोला के आंगनबाड़ी भवन का निर्माण अधूरा है. बताया गया कि करीब तीन वर्ष पूर्व भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ था और कुरसी लेवल तक निर्माण हुआ था. निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. […]
आंगनबाड़ी भवन का निर्माण है अधूरा श्रीनगर. झुन्नीकला पंचायत वार्ड संख्या पांच के दीना भद्री महादलित टोला के आंगनबाड़ी भवन का निर्माण अधूरा है. बताया गया कि करीब तीन वर्ष पूर्व भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ था और कुरसी लेवल तक निर्माण हुआ था. निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. टोला के शंभु ऋषि, निर्जला देवी, बिजली देवी, मंजू देवी, कमिया देवी, श्याम सुंदर ऋषि, अर्जुन ऋषि, दनिला देवी, डोमन ऋषि, दुखहरण ऋषि ने बताया है कि उन लोगों को जानकारी मिली है कि निर्माण की प्राक्कलित राशि का उठाव कर लिया गया है. फिर भी निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया. ग्रामीणों ने कहा है कि आंगनबाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्र की आबादी लगभग 900 है. आंगनबाड़ी भवन का निर्माण पूर्ण नहीं होने से बच्चों को केंद्र में पढ़ाई करने में कठिनाई होती है. केंद्र के बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर हैं तथा वर्षा एवं धूप के समय बच्चों को कठिनाई होती है. ग्रामीणों ने शीघ्र ही भवन निर्माण पूर्ण कराने की मांग की है.